Saturday, February 22, 2025
Patna

सोनपुर,हाजीपुर,मुजफ्फरपुर,बेगुसराय, नवगछिया,खगडिया, बरौनी और मानसी स्टेशन पर चला टिकट चेकिंग अभियान 

सोनपुर:मुख्यालय के निर्देशानुसार * सोनपुर मंडल में मंडल रेल प्रबंधक(वाणिज्य) श्री रौशन कुमार के प्रतिनिधित्व में दिनांक 20.02.2025 को मेगा टिकट चेकिंग अभियान में सोनपुर, हाजीपुर,मुजफ्फरपुर,बेगुसराय, नवगछिया,खगडिया,बरौनी और मानसी स्टेशन पर प्रातः 06.00 से 22.00 बजे तक करने का निर्णय लिया गया था l जिसमे मंडल के सभी चेकिंग इकाई के टिकट जाँच कर्मी, वाणीज्य निरीक्षक/पर्यवेक्षक सहित सभी वाणिज्य अधिकारी एवं अन्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे l मुख्यतः सोनपुर- हाजीपुर, हाजीपुर -मुजफ्फरपुर , मुजफ्फरपुर- बरौनी, बरौनी-बेगुसराय, खगडिया-मानसी-नवगछिया खंड के स्टेशनों पर आने एवं जानेवाली सभी ट्रेनों को गहन टिकट जाँच किया गया,जिसमे प्रीमियम एवं मेल एक्स के साथ – साथ पेसेंजर ट्रेन को भी चेक किया गया तथा बिना टिकट/ अनुचित टिकट पर यात्रा करते हुए 3054 यात्री पकड़े गये। जिनसे नियमानुसार दण्ड की राशि वसूल की गयी l सभी स्टेशनो पर किलाबंदी जाँच कर बिना टिकट/अनियमित टिकट पर यात्रा करने वालो को नियमित टिकट लेकर चलने हेतु प्रेरित किया गया ताकि रेलवे आय मे वृद्धि के साथ भविष्य में रेल यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो l सोनपुर मंडल के सभी स्क्वाड, स्थिर एवं शयनयान के टिकट जाँच कर्मचारी द्वारा पुरे जोश के साथ सरहानीय प्रदर्शन किया गया l सोनपुर मंडल द्वारा बिना टिकट व अनियमित 3,054 यात्रियों को पकड़ा गया है जिनसे जुर्माने के रूप में रु 20,11,270 की राशि वसूली गयी है ।

 

 

जिसमें श्री विश्वजीत कुमार , टीटीआई/खगड़िया/स्क्वायड द्वारा खगड़िया खंड में सबसे अधिक 36 केस में आय रु 37,300/- अर्जित किया गया।श्री संजीव कुमार, टीटीआई/मुजफ्फरपुर/स्लिपर द्वारा 30 केस में आय रु 37,155/-,श्री विजय कुमार, टीटीआई/बरौनी/स्लिपर द्वारा 46 केस में आय रु 37,300/-,श्री वीरेंद्र कुमार,सीटीआई/सोनपुर/स्लिपर द्वारा 20 केस में आय रु 11,300/- तथा नवगछिया स्क्वाड द्वारा 268 केस में आय रु 1,91,750 प्राप्त हुई है।

ज्ञात हो कि सोनपुर मंडल में अब तक वर्ष 2024-25 में कुल 6,20,802 कैसे प्राप्त हुए हैं जिसमें 38 करोड़ रूपया रेल राजस्व प्राप्त किया है। पूर्व मध्य रेल में सोनपुर मंडल में प्रतिदिन 11 केस एवं रु 7000 प्रति टीटीई है जोकि पूर्व मध्य रेल में सभी मंडलों में सर्वाधिक है ।सोनपुर मंडल को पिछले वर्ष महाप्रबंधक महोदय के द्वारा टिकट चेकिंग शील्ड प्रदान किया गया था।

 

सोनपुर मंडल यात्रियों से अनुरोध करता है कि यात्रा के दौरान उचित टिकट लेकर ही चले एवं किसी भी प्रकार के टिकट बिचौलियों से बचे।उक्त जांच अभियान में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक रेल राजस्व अर्जित करने वाले टिकट चेकिंग कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!