Monday, November 25, 2024
Samastipur

समस्तीपुर में दूसरी पाली की परीक्षा देर से शुरू हुई, समय पर ले ली गई कॉपी;रोने लगी लड़कियां,हंगामा।

समस्तीपुर।
समस्तीपुर में मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को दूसरी पाली की परीक्षा में देर से कॉपी मिलने और समय से कॉपी लेने को लेकर छात्राओं ने परीक्षा केंद्र पर जमकर हंगामा किया। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बीआरबी कॉलेज मोहनपुर की है। जहां मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन के द्वितीय पाली के गणित परीक्षा में विलंब से परीक्षार्थियों को कॉपी दिया गया और समय से पहले कॉपी लिया गया। इसको लेकर परीक्षार्थी काफी नाराज हो गए। जिसके बाद नाराज छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया।

परीक्षार्थियों और उनके परिजनों के बढ़ते विरोध को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस छात्राओं और उनके परिजनों को समझाने का प्रयास करने लगी। लेकिन परीक्षार्थी फिर से उत्तर पुस्तिका देने की मांग पर अड़े थे।

बताते चलें कि बीआरबी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर दो पालियों में मैट्रिक परीक्षा आयोजित की गई। दूसरी पाली की परीक्षार्थियों का कहना है कि सभी निर्धारित समय से केन्द्र में प्रवेश कर गई थी, लेकिन उन्हें तीन बजे तक उत्तर पुस्तिका नहीं दी गई। परीक्षार्थियों का क्रमांक भी कक्षा में नहीं दर्शाया गया था। इससे भी उन्हें काफी परेशानी हुई।

छात्राओं के भारी विरोध के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। डीईओ ने परीक्षार्थियों से लिखित शिकायत मांगी और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इधर अभिभावकों ने भी पूरे मामले की जांच कर केंद्राधीक्षक पर कार्रवाई की मांग की है।

खबरें और भी हैं…

Kunal Gupta
error: Content is protected !!