दलसिंहसराय:क्रिकेट कप टूर्नामेंट सीजन 10 का शुभारंभ,पहला मैच बलिया की टीम जीती
दलसिंहसराय.प्रखण्ड के कोनैला ठाकुरबाड़ी मैदान में महंत सुरेश झा स्मृति क्रिकेट कप टूर्नामेंट सीजन 10 का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक शर्मा, जिला पार्षद सुनीता शर्मा,सत्यसंध भारद्वाज सहित आये अन्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया.
इससे पूर्व आगत अतिथियों का मिथिला परंपरा के अनुसार समिति के पुरुषोत्तम भारद्वाज,रामभद्र भारद्वाज,निरंजन झा,नीरज राज ने स्वागत एवं अभिनंदन किया.अतिथियों ने 2 मिनट का मौन रखकर महंत सुरेश झा के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया.
उद्घाटन मैच पवन इलेवन चकदौलत और शांति निकेतन बलिया के बीच खेला गया.जिसमें पवन इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए शांति निकेतन बलिया की टीम निर्धारित 20 ओवर के खेल में 7 विकेट पर 307 रन का लक्ष्य खड़ा किया.जिसका पीछा करने उतरी पवन की टीम ने 18 ओवर 2 गेंद में 244 रन ओल आउट हो गयी.उद्घाटन मैच शांति निकेतन बलिया की टीम ने 63 रन से विजय प्राप्त करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
मैच के बेस्ट प्लेयर सोनू कुमार हुए जो नावाद 100 रन बनाये. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डॉक्टर ओम प्रकाश के द्वारा दिया गया.अम्पायर की भूमिका में आसिफ सौहेले एवं सद्दाम हुसैन थे.उद्घोषक का इंजीनियर अंकित ईश्वर एवं नीरज राज ने किया.वहीं स्कोरिंग का कार्य रंकज शर्मा एवं निरंजन महतो ने किया.