Saturday, February 22, 2025
PatnaVaishali

अहमदाबाद गया शिवांश,दिल की बीमारी से मिलेगी राहत,अब तक 120 बच्चों का हुआ है सफल इलाज

पटना।वैशाली। दिल में छेद की बीमारी से अब शिवांश को राहत मिलेगी। अब वह भी आम बच्चों की तरह कोई भी खेल खेलेगा। शिवांश को 78 वें बैच के तहत गुरुवार को सदर अस्पताल से अहमदाबाद इलाज के लिए भेजा गया है। जहां उसका इलाज सत्य साईं हृदय अस्पताल में उसके दिल के छेद का उपचार होगा।

 

शिवांश को भेजने वक्त जिले के आरबीएसके नोडल डॉ शाइस्ता ने बताया कि अब तक जिले के 120 बच्चों को राष्ट्रीय बाल सुरक्षा योजना के तहत हृदय की बीमारी का उपचार कराया गया है।

 

 

आरबीएसके के तहत भेजे गए बच्चों का निशुल्क उपचार मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत होता है।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!