Saturday, February 22, 2025
BhagalpurPatna

“बॉयफ्रेंड के हाथ-पैर बांधकर फेंका,गर्लफ्रेंड से गैंगरेप:प्रेमी से मिलने आई थी इंटर की स्टूडेंट, 4 गिरफ्तार

भागलपुर में मंगलवार की देर शाम कहलगांव रेलवे स्टेशन से 50 मीटर की दूरी पर नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और तीन घंटे के भीतर 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया। हालांकि, एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है।

पुलिस ने पीड़िता टेस्ट कराने के साथ साथ धारा 164 के तहत बयान दर्ज किया है। फिलहाल, लड़की को महिला डॉक्टर की निगरानी में कहलगांव स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि पीड़ित लड़की इंटर की छात्रा है और वो अपने प्रेमी से मिलने भागलपुर गई थी। लौटने के दौरान उसने अपने प्रेमी से कहा कि कहलगांव रेलवे स्टेशन छोड़ दो। फिर दोनों कहलगांव स्टेशन पहुंचे। इसके बाद अंधेरा होने की वजह से प्रेमी उसे घर छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने पकड़ दिया और लड़के का हाथ-पैर बांध दिया, फिर बदमाशों ने छात्रा के साथ दरिंदगी की।

19 से 45 साल के है आरोपी

कहलगांव SDPO शिवानंद सिंह ने बताया कि ‘पीड़िता के बयान के आधार पर कहलगांव थाने में गैंगरेप और पास्को एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है। इसके बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें सूरज कुमार (19), विक्की कुमार (21), गुड्डू राम (45) और मोहम्मद चुन्ना (22) शामिल हैं। पांचवें आरोपी की तलाश की जा रही है।’

किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करती है छात्रा

पीड़िता कहलगांव थाना क्षेत्र के एक पंचायत की रहने वाली है, जो कहलगांव में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करती है। पीड़िता के कमरे में उसकी एक सहेली भी रहती है। छात्रा का दरभंगा के रहने वाले एक लड़के से अफेयर है। दोनों की इंस्टाग्राम के जरिए पहचान हुई थी। मंगलवार को प्रेमी भागलपुर आया था। उसने अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए भागलपुर बुलाया। शाम होने के बाद छात्रा ने अपने प्रेमी को कहलगांव रेलवे स्टेशन तक छोड़ने को कहा।

लड़की के मुताबिक-

जब हम दोनों प्लेटफॉर्म नंबर दो से होते हुए कमरे की ओर जा रहे थे, तभी आरोपियों ने दोनों को पकड़ लिया। आरोपियों ने मेरे प्रेमी से पहले नाम पता पूछा और फिर उसे पकड़कर गमछे से हाथ-पैर बांध दिया और पास के झाड़ी में फेंक दिया। जब प्रेमी ने विरोध किया, तो आरोपियों ने जान से मार देने और दफना देने की धमकी दी।इसके बाद बदमाशों ने बारी बारी से मेरे साथ दरिंदगी की। इसी दौरान प्रेमी ने खुद गमछा खोला और डायल-112 को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और एक आरोपी को खदेड़ कर पकड़ा।’

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!