“पटना :15 साल की नाबालिग को ट्रक ने कुचला, मौत:स्कूल जाने के लिए रोड क्रॉस कर रही थी
पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र में बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से किशोरी की मौत हो गई। किशोरी छोटी पहाड़ी के पास स्कूल जा रही थी। तभी उसे ट्रक ने कुचल दिया।मृतक की पहचान 15 वर्षीय सुष्मिता कुमारी के रूप में हुई है।वह सुष्मिता और बबलू महतो की बेटी थी। नौवीं कक्षा की छात्रा थी। सुबह, सुष्मिता अपने घर से स्कूल जा रही थी। तभी सड़क पार करते समय नागालैंड नंबर की एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।
गंभीर हालत में तुरंत पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने विरोध में सड़क जाम करने का प्रयास किया। हालांकि, ट्रैफिक पुलिस और अन्य थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि लोगों द्वारा यातायात बाधित करने के प्रयास को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। घटना की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर है।