“हाजीपुर जंक्शन पर गैरजरूरी लोगों के प्रवेश पर रोक, यात्रियों को ही प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति
हाजीपुर.महाकुंभ स्नान के लिए हाजीपुर जंक्शन के विभिन्न ट्रेनों से जाने के लिए उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे के साथ जिला पुलिस के जवान भी जुट गए। इससे रेलवे को तो सहूलियत हुई ही, लगभग 5,000 यात्रियों को कुंभ क्षेत्र भेजने में हाजीपुर जंक्शन के रेलवे के अधिकारी भी सफल हो गये। जिला पुलिस की ओर से लगभग 20 पुलिस के जवान सहायता को पहुंचे थे। सिविल पुलिस और प्रशासनिक मदद पाने के बाद रेलवे के अधिकारी गदगद दिखे।
इन सब में सबसे बड़ी बात यह रही की सभी यात्रियों को टिकट लेकर ही यात्रा करने के लिए प्रेरित किया गया। हालांकि, यात्री सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के ऐहतियात उपाय के मद्देनजर सोमवार को डीएम यशपाल मीणा ने हाजीपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। डीएम ने पूरे स्टेशन परिसर का निरीक्षण करते हुए भीड़ प्रबंधन की मौजूदा व्यवस्था की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा प्रशासन के लिए सर्वोपरि है और इसमें सतर्कता निहायत जरूरी है। निरीक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने, प्लेटफार्म के गलियारों को चौड़ा करने और अंतिम समय में प्लेटफार्म बदलने से बचने का निर्देश दिया गया तथा स्टेशन पर गैर जरूरी लोगों के प्रवेश पर रोक के साथ यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि संबंधित ट्रेन के यात्री ही प्लेटफार्म पर पहुंचे।
भीड़ को लेकर रेल प्रबंधन ने सभी स्टेशनों पर भी अलर्ट जारी कर दिया दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को देखते हुए रेल प्रबंधन ने सभी स्टेशनों पर भी अलर्ट जारी कर दिया। स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों पर जीआरपी और आरपीएफ जवानों को तैनात कर दिया गया। वहीं, रेलवे अधिकारियों ने बताया यात्रियों की संख्या के हिसाब से स्टेशन पर अगर यात्री बड़ी संख्या में पहुंचते हैं, तो उन्हें होल्डिंग एरिया में ठहराकर थोड़ी थोड़ी संख्या में स्टेशन में प्रवेश दिलाया जाएगा, ताकि भगदड़ जैसी स्थितियां ना बनें। इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल के इंतजाम किए गए हैं। स्टेशन के बाहर रास्ता ना रुके, इसके लिए आरपीएफ, जीआरपीएफ व वैशाली पुलिस भी देर रात निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा, स्टेशन मास्टर राकेश कुमार सिंह, आरपीएफ थानाध्यक्ष साकेत कुमार सिंह के साथ कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहें।