“वैशाली एक्सप्रेस के कोच का गेट जाम रहने पर जान जोखिम में डाल खिड़कियों के सहारे कोच में घुसे यात्री
“वैशाली एक्सप्रेस न्यूज़ :मुजफ्फरपुर| नई दिल्ली जंक्शन पर वैशाली एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सवार होने के लिए मैं अपने बच्चों के साथ प्लेटफॉर्म नं-8 पर जा रहा था। इस दौरान ब्रिज से प्लेटफॉर्म-12 के लिए लोगों का रैला बढ़ रहा था। फुटओवर ब्रिज से गुजरने में एक घंटा का समय लग गया। इस दौरान बच्चों को थामे रखना मेरे लिए मुश्किल हो रहा था।
प्लेटफॉर्म नं-12 व ब्रिज पर रत्ती भर भी जगह नहीं थी। कुछ ही देर बाद भगदड़ में दर्जनों यात्री बेहोशी के बाद गिर पड़े। यह बताते हुए आमोद कुमार भावुक हो गए। बैरिया निवासी अमोद रविवार की शाम वैशाली एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतरे। बताया कि इतनी भीड़ मैंने कभी भी रेलवे स्टेशन पर नहीं देखी थी। वैशाली एक्सप्रेस के बी-2 कोच से उतरी बनारस बैंक चौक निवासी पिंकी कुमारी ने बताया कि नई दिल्ली जंक्शन पर भगदड़ मची तो फुटओवर ब्रिज पर आधा घंटा तक फंसी रही।
मुजफ्फरपुर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रोजाना बेकाबू हो रही है। प्रयागराज जाने वाली पवन एक्सप्रेस व स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट जयनगर से ही खचाखच आ रही है। जिसकी वजह से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रोज हजारों लोग इसमें यात्रा से वंचित हो रहे हैं। प्रयागराज के लिए रोजाना स्पेशल ट्रेन नहीं चलने से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भी नई दिल्ली जंक्शन जैसी अनहोनी न हो, इसे लेकर डीएम एडवाइजरी जारी कर रहे हैं।
वहीं, जीआरपी रेलवे को और अधिक कुंभ स्पेशल चलाने की सलाह दे रहा है। जबकि, रेलवे असमंजस में है। मुख्य सचिव के िनर्देश पर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने विज्ञप्ति जारी कर आम लोगों से अत्यधिक भीड़ वाली ट्रेनों में नहीं चढ़ने की अपील की है। वहीं, रविवार को रेल थानेदार ने स्टेशन प्रबंधक को पत्र लिखकर जंक्शन से प्रत्येक दिन प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है। थानेदार ने कहा कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भीड़भाड़ के कारण बड़ी संख्या में यात्री यात्रा नहीं कर पा रहे हैं। इससे जंक्शन पर विधि व्यवस्था अनियंत्रित हो सकती है। इधर, रेल प्रशासन स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर असमंजस में है।
भीड़भाड़ को लेकर रविवार को जंक्शन पर पवन एक्सप्रेस 20 मिनट तक खड़ी रही। इस दौरान बड़ी संख्या में यात्री प्रयागराज जाने के लिए एसी, स्लीपर व जनरल कोचों के बीच भागदौड़ करते रहे। लेकिन, कोच का गेट जाम होने के कारण करीब एक हजार लोग ट्रेन में सवार नहीं हो सके। यही स्थिति स्वतंत्रता सेनानी में रही।
जंक्शन पर देर रात स्वतंत्रता सेनानी व बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस में सवार होने के लिए यात्रियों ने बवाल किया। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के जनरल कोच के गेट में दबने से सीतामढ़ी के बाजपट्टी निवासी विरंजन कुमार का हाथ कट गया। 18 वर्षीय ज्योति व उसकी दो बहन अहमदाबाद एक्सप्रेस में नहीं सवार हो सकी। उसके पिता व मां ट्रेन में थे। चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोकी गई। तब तीनों बहनें ट्रेन में चढ़ सकीं। भीड़ के बीच ट्रेन में चढ़ने को लेकर आरपीएफ की टीम माइकिंग करती रही।
रविवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन से शाम सात बजे झूसी के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन चलने वाली थी। लेकिन, रेलवे बोर्ड से अनुमति नहीं मिलने से ट्रेन नहीं चली। बताया गया कि प्रयागराज में अत्यधिक भीड़ व ट्रैक अति व्यस्त होने के कारण स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जा सकी। वहीं, रक्सौल से रवाना होने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन भी नहीं चली।
^ प्रयागराज रूट में अत्यधिक ट्रेनों के परिचालन के लिए रविवार को मुजफ्फरपुर से स्पेशल ट्रेन नहीं चली। विशेष परिस्थिति के लिए जंक्शन पर स्पेशल ट्रेन की रैक रखी गई है। – विवेक भूषण सूद, डीआरएम, सोनपुर रेल मंडल।