“कर्नाटक में समस्तीपुर के युवक की हादसे में मौत:वाहन ने बाइक में मारी थी टक्कर,गांव पहुंचा शव
समस्तीपुर.कर्नाटक में सड़क हादसा हुआ, जिसमें समस्तीपुर के मुसरीघरारी नगर पंचायत के बथुआ मिल्की वार्ड-13 के रहने वाले 30 वर्षीय अजय कुमार राय की मौत हो गई।
गुरुवार शाम को जब अजय राइस मिल से अपने घर लौट रहे थे, तब एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। रविवार सुबह जब उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
घर का इकमात्र कमाने वाला सदस्य था
अजय ही घर का इकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उनकी कमाई से ही पूरे परिवार का भरण-पोषण होता था। अब परिवार के सामने भविष्य की चिंता सता रही है। गांव के लोग लगातार परिवार से मिलकर सांत्वना दे रहे हैं।कर्नाटक से बथुआ में रविवार की सुबह युवक की लाश आई। दो दिन पहले कर्नाटक में सड़क हादसा हुआ था। मौके पर शव देखने ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। परिवार और ग्रामीण के बीच मातम का माहौल था।