Monday, March 31, 2025
MuzaffarpurPatna

“वेलेंटाइन वीक में बॉयफ्रेंड संग भागी पत्नी:गहने भी ले गई,पति बोला- पहली सैलरी से मोबाइल दिलाया था

मुजफ्फरपुर में वेलेंटाइन वीक के दौरान एक विवाहिता अपने पति को छोड़कर बॉयफ्रेंड संग भाग गई। वह अपने साथ सोने-चांदी के गहने भी ले गई। उसके अकाउंट में 32 हजार रुपए भी हैं, जिसे उसके पति ने अपनी सैलरी से भेजा है।पति दिनेश महतो और पत्नी अनीशा (19) की शादी 10 महीने पहले हुई थी। शादी के 3 महीने बाद दिनेश कमाने बेंगलुरु चला गया। बाद में उसे अपने माता-पिता से ही पता चला कि उसकी पत्नी फोन पर किसी और से बात करती है।

 

दिनेश ने उसे समझाया तो अनीशा ने कहा, ‘मुझे यहां मन नहीं लगता, मुझे अच्छा मोबाइल दिला दो।’ जिसके बाद दिनेश ने अपनी पहली सैलरी 22 हजार रुपए मिलते ही उसके लिए 15 हजार का मोबाइल खरीद दिया।

 

पत्नी के भागने के बाद दिनेश ने कहा, ‘मैंने मेहनत-मजदूरी करके उसे हर तरह से खुश रखने की कोशिश की, लेकिन वो मेरा विश्वास और दिल तोड़कर चली गई। वापस आई तो अपने साथ नहीं रखूंगा। मामला रामपुर असली गांव का है।

 

 

प्रेमी अपने 4 दोस्तों के साथ आया और बाइक से भगा ले गया

 

जानकारी के मुताबिक, अनिशा ने 10 फरवरी को सास-ससुर को खाना खिलाकर सुला दिया। फिर रात करीब 10 बजे अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। प्रेमी उसे लेने के लिए 4 दोस्तों के साथ बाइक पर आया था। लड़की को भागते हुए पड़ोसी ने देख लिया था।

 

पत्नी की भागने की सूचना पर पति दिनेश बेंगलुरु से 12 फरवरी को गांव आया और आज ससुर राम अयोध्या महतो ने साहेबगंज थाना में मामले को लेकर आवेदन दिया है।

 

आवेदन में ससुर राम अयोध्या महतो ने लिखा-

 

 

घर में खाना देने और सेवा करने वाली आएगी, यही सोचकर केसरिया मंदिर में 1 अप्रैल 2024 को दिनेश महतो की शादी अनीशा देवी से की थी, लेकिन महिला गलत आचरण की निकली। हम दोनों पति-पत्नी को आंख से कम दिखाई पड़ता है। महिला बेटे के बाहर जाने के बाद गैर मर्द से मोबाइल पर बात करती थी।स्थानीय विद्यानंद महतो ने बताया, पिछले सोमवार10 तारीख की रात देखा कि दो बाइक से 5 लोग आए थे, लेकिन पता नहीं था कि वे लोग लड़की को भगा कर ले जाएंगे।

 

वहीं, ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया, ‘परिजन के आवेदन पर FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!