दलसिंहसराय:मंदिर में पूजा के लिए निकली दिव्यांग से हुई दुष्कर्म मामले में एक गिरफ्तार
दलसिंहसराय:विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में मानसिक रूप से बीमार दिव्यांग किशोरी के साथ 5 फरवरी को हुई दुष्कर्म मामले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि घर से विद्यापति धाम मंदिर में पूजा के
लिए निकली दिव्यांग किशोरी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.थानाध्यक्ष फिरोज आलम के नेतृत्व दारोगा राकेश कुमार, सिपाही मिथुन कुमार, सोनू कुमार, सत्येन्द्र कुमार के नेतृत्व में आरोपी विद्यापति नगर निवासी गंगा
गिरी के पुत्र गोविंद गिरी को गिरफ्तार लिया गया है.गिरफ्तार आरोपी को न्यायलय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा भेज दिया गया है.