दलसिंहसराय:कोचिंग में मनाई गई 10वीं के छात्रों की विदाई सह सम्मान समारोह
दलसिंहसराय,शहर के गंज रोड 32 नंबर रेलवे गुमटी के पास स्थित ज्ञान सागर कोचिंग में 10वीं के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया.विदाई समारोह में 10वी की छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षा ली गई.जिसमें उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं को मेडल और पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया.संस्था के संस्थापक सुजीत कुमार कुशवाहा के द्वारा बच्चों को आगामी मैट्रिक के परीक्षा में अधिक से अधिक अंक लाने विषय पर चर्चा करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कमाना किया.
परीक्षा में प्रथम स्थान रौशनी कुमारी,द्वितीय स्थान आरती कुमारी,अनुष्का कुमारी,स्वाति कुमारी,तृतीय स्थान रिशु कुमार,चौथे स्थान रजनीश कुमार,पांचवे स्थान वर्षा कुमारी रही.
विदाई सह सम्मान समारोह में गणित के शिक्षक अजय कुमार ,विज्ञान के शिक्षक सुजीत कुमार ,सामाजिक विज्ञान के शिक्षक आशुतोष कुमार
,अंग्रेजी के शिक्षक अजीत कुमार ,और शिक्षिका कंचन कुमारी ,जोया कुमारी ,निशा कुमारी ,अरविंद कुमार ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए सफल होने की शुभकामनाएं दी.सुजीत कुमार ने कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न एवं उनके व्यक्तित्व पर आधारित टाइटल देकर सम्मानित किया.