दलसिंहसराय:अशोक राय हत्या मामले में सौतेले पुत्र ने कोर्ट में दर्ज कराया परिवाद,5 लोगों पर लगाया हत्या में शामिल होने का आरोप
दलसिंहसराय,शहर के भागपुर चकशेखू में बीते 25 नवंबर को अशोक राय की गोली मारकर हत्या कांड में पुलिस की कार्रवाई पूरी तरह सुस्त है.हत्याकांड ने नामजद एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.तो दूसरी ओर हत्याकांड में अब एक नया मोर समाने आ गई है.मृतक अशोक राय के सौतेला पुत्र कुणाल कुमार ने कोर्ट में परिवाद दायर कर अपने चाचा पूर्व में हत्या को लेकर दर्ज के
प्राथमिकी के आवेदनकर्ता राजकुमार राय सहित पांच लोगों पर पिता अशोक राय की हत्या जमीन जायदाद हड़पने को लेकर करने को लेकर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम दलसिंहसराय के कोर्ट में परिवाद दायर किया है.कोर्ट ने भी दायर परिवाद को स्वीकार करते हुए संबंधित थाना से रिपोर्ट की मांग की है.कुणाल कुमार ने दायर अपरिवाद में बताया है कि मृतक अशोक राय की पहली शादी संजू देवी से थी.
जिससे एक पुत्र रौशन कुमार का जन्म हुआ.मृतक अशोक राय किसी केस ने जेल चले गए.तो अशोक राय के सगे भाई राजकुमार राय ने पहली पत्नी मंजू देवी से बहला फुसला कर शादी कर लिया.जेल से मुक्त होने पर अशोक राय ने विरोध करते थे. लेकिन दोनों नहीं माने तो अशोक राय ने एक मुस्लिम समुदाय की लालो देवी से दूसरी शादी कर रहने लगे.जिससे कुणाल कुमार का जन्म हुआ. दूसरी पत्नी का दूसरे समुदाय का होने के कारण कुणाल के जमीन पिता के जमीन पर जबरन हिस्सा कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे.