“समस्तीपुर में सड़क हादसे में छात्र की मौत:समस्तीपुर-दरभंगा मार्ग पर हुआ हादसा
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक होनहार युवक की जिंदगी छीन ली। बरहेता पंचायत के वार्ड नंबर 8 के निवासी मन्नू मंडल के 24 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार की मौत समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग पर जटमलपुर महादेव स्थान पुल के पास हुई दुर्घटना में हो गई।
घटना बुधवार की है, जब अभिषेक किसी निजी कार्य से बाइक से लौट रहे थे। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के बाद सौंपा शव
स्थानीय लोगों के अनुसार, अभिषेक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे और उनके उज्जवल भविष्य की उम्मीदें थीं। बेता थाना पुलिस की मदद से दरभंगा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जब शव गांव पहुंचा, तो पूरे बरहेता गांव में मातम छा गया। कल्याणपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस को सड़क हादसे में मौत की सूचना नहीं मिली थी। उन्होंने कहा कि यदि परिजनों द्वारा इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज कराई जाती है, तो यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।