“प्रेमिका ने भागकर की शादी,जारी किया वीडियो:जमुई में 5 साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
जमुई में एक युवती ने अपनी शादी से एक दिन पहले अपने प्रेमी के साथ भागकर मंदिर में शादी कर लिया। जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर प्रखंड के दिग्घी की रहने वाली शांति कुमारी और मोहनपुर निवासी निकेत कुमार के बीच पिछले 5 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शांति के पिता दयानंद वर्णवाल ने उसकी शादी कही और तय कर दी थी।
बुधवार को माघी पूर्णिमा के दिन छेका का रस्म होने वाला था। इससे एक दिन पहले ही मंगलवार को शांति अपने प्रेमी निकेत के साथ घर से भाग गई। दोनों ने मंदिर में पंडित की मौजूदगी में विवाह कर लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि शांति अपने प्रेमी से मंदिर में पंडित की मौजूदगी में शादी कर रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही युवती के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही है। लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष आलोक के अनुसार, अभी तक मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि अगर कोई शिकायत मिलती है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद से गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।