Wednesday, February 12, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर पहुंचे डीआइजी ने की काम काज की समीक्षा, क्राइम प्रिवेंशन के लिए पुलिस पदाधिकारियों को दिया निर्देश

समस्तीपुर : दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) स्वप्ना गौतम मेश्राम मंगलवार को समस्तीपुर पहुंचे. यहां सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय वन का निरीक्षण किया. इस क्रम में डीआईजी ने एसपी व डीएसपी के मौजूदगी में डीएसपी कार्यालय के सभी आवश्यक फाइल, उसके रखरखाव और सिरिस्ता के कामकाज का बारीकी से अवलोकन किया. इस दौरान डीआइजी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ कामकाज की समीक्षा करते हुए कांडों के निष्पादन और लंबित मामलों को लेकर कई आवश्यक निर्देश भी दिये.

 

 

एसडीपीओ और सर्किल इंस्पेक्टर से केसों के बारे में जानकारी ली. कांडों के निष्पादन, चार्जशीट रिपोर्ट सहित अन्य फाइलों का भी अवलोकन किया. एसडीपीओ को लंबित कांडों के निष्पादन में और तेजी लाने, गंभीर कांडों का खुलासा करने, अपराधियों को गिरफ्तार करने, जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रखने, शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने, सूचना तंत्र को मजबूत करने सहित कई निर्देश दिये.

 

 

इसके अलावा फाइलों की अद्यतन स्थिति, अपराधियों की धर-पकड़, फाइल रजिस्टर संधारण, कांडों के अनुसंधान, पार्यवेक्षण, निष्पादन आदि बिंदुओं पर भी अवलोकन किया. मेजर हेड घटनाएं हत्या, लूट, डकैती और उसके खुलासे की स्थिति तथा खुलासा के उपरांत लगाये गये साक्ष्य की जानकारी ली.

भूमि विवाद समेत मेजर हेट घटनाओं पर रोकथाम के लिए पुलिस का फोकस

डीआइजी ने कहा कि जो कार्य जिस स्तर से पुलिस कर्मियों का है वे अपने कार्यों को चुस्त दुरुस्त रखें. पुलिस अधीक्षक से लंबित मामलों के निष्पादन, कांडों के अनुसंधान व पर्यवेक्षण पर नजर रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि पुलिसिंग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी, जो दोषी पाए जाएंगे उनपर सीधी कार्रवाई होगी. वहीं बेहतर काम करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. डीआइजी ने कहा कि अपराध पर नकेल कसना पुलिस की प्राथमिकता है.

 

 

क्राइम प्रिवेंसन के लिए पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. प्रयास है कि गश्ती व्यवस्था सुदृढ़ रहे. भूमि विवाद की घटनाएं कम हो और जो घटनाएं घटित हो चुकी है उसका गुणावत्तापूर्ण पर्यवेक्षण और निष्पादन की दिशा में अग्रेतर हो. लंबित कांडों के त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. इससे पूर्व सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में पुलिस कर्मियों ने डीआइजी को गार्ड आफ आनर दिया. मौके पर एसपी अशोक मिश्रा, एएसपी संजय पाण्डेय, ट्रैफिक डीएसपी आशीष रंजन सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

 

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!