Wednesday, February 12, 2025
Patna

प्रेम प्रसंग में खुदकुशी:वीडियो कॉल पर प्रेमिका को आखिरी बार देखा और फंदे से झूल गया युवक

बिहार के पूर्णिया में एक युवक ने प्रेम प्रसंग में खुदकुशी कर ली. उसने अपनी प्रेमिका को वीडियो कॉल किया और फिर फंदे से झूलकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली. आत्महत्या करने की मंशा उसने पहले अपनी प्रेमिका को बता दी और उसके बाद यह कदम उठाया. प्रेमिका ने अपने एक दोस्त को फौरन युवक के घर भी भेजा लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी. युवक की जान तबतक जा चुकी थी. मृतक की पहचान बनमनखी थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी अगम लाल साह के पुत्र जय किशोर के रूप में की गयी है.

पूर्णिया में जॉब करने वाले युवक ने की खुदकुशी
मिली जानकारी के अनुसार, 27 वर्षीय एक युवक जय किशोर पिछले तीन साल से पूर्णिया के मझली चौक के पास किराये के एक मकान में रहता था और एक बाइक शोरूम में जॉब करता था. उसका प्रेम प्रसंग एक युवती से चल रहा था. सोमवार की देर रात को उसने यह कदम उठाया और फांसी लगाकर जान दे दी.

सुसाइड से पहले प्रेमिका से किया वीडियो कॉल पर बात
मृतक के भाई ने इस सुसाइड केस से जुड़ी कुछ जानकारी दी है. उसने बताया कि जब उसके मृत भाई के मोबाइल फोन को खंगाला गया तो पता चला कि उसने सुसाइड करने से पहले अपनी प्रेमिका को वीडियो कॉल किया था. उसने अपनी प्रेमिका को बता दिया था कि वो अब सुसाइड करने जा रहा है. जिसके बाद उसकी प्रेमिका ने फौरन किसी गौरव नाम के लड़के को यह बताया और उसे तुरंत जयकिशोर के कमरे में जाने के लिए कहा. गौरव वहां पहुंचा भी थी.

प्रेमिका ने किसी युवक को बचाने भेजा, जा चुकी थी प्रेमी की जान
मृतक के भाई के अनुसार, जबतक गौरव वहां पहुंचा तबतक जयकिशोर ने सुसाइड कर लिया था. गौरव जय किशोर के घर पहुंचा, तो देखा कि उसका कमरा अंदर से बंद है. उसने मकान मालिक को इसकी जानकारी दे दी. जब मकान मालिक जयकिशोर के कमरे पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था. जोर से धक्का देकर दरवाजा तोड़ा गया. अंदर कमरे में जयकिशोर फंदे से झूलता दिखा. उसकी जान जा चुकी थी. रात 12 बजे के करीब की यह बात है.

प्रेमिका खोलेगी खुदकुशी का राज
घटना की सूचना मकान मालिक ने तुरंत मृतक के परिजनों और पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. चंद्र किशोर ने बताया कि कुछ वर्ष से उसके भाई का बनमनखी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.उसके भाई ने सुसाइड क्यों कर लिया, ये किसी को समझ नहीं आ रहा है. उसकी प्रेमिका ही इस बारे में कुछ बता सकती है. मृतक दो बहन एवं दो भाई में सबसे छोटा और अविवाहित था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!