Tuesday, February 11, 2025
Samastipur

“सेवानिवृत्त दो सैनिकों ने गांव में अपने खर्च पर लगाया मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर,नि:शुल्क आंख व स्वास्थ्य..

हाजीपुर.गांव के दो सेवानिवृत सैनिक देश की सेवा करने के बाद सेवानिवृत होने पर ग्रामीणों की सेवा में जुट गये। सेवानिवृत सैनिकों ने अपने सेवानिवृति के महज 9 दिन बाद गांव में नि:शुल्क आंख व स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर लोगों को हरसंभव सहायता करने का प्रयास किया। सुमंजन कुमार पिछले 31 जनवरी को सेवानिवृत होकर घर लौटे थे। जबकि विकास कुमार 30 जून 2025 को सेवानिवृत होकर घर आये थ।

सुमंजन ने बताया कि दोनों दोस्त माँ भारती की सेवा से सेवानिवृत होकर गाँव लौटने पर सबसे अधिक पीड़ा गांव के लोगों को आंख की रोशनी को लेकर देखा। विकास कुमार ने बताया कि देश की सेवा करने के दौरान मन ख्याल आया की गाँव गरीब महिला पुरुष पैसों की तंगी की वजह से चिकित्सकों से अपना आँख नहीं दिखा पाते थे। जिससे गावं के कई लोग कम उम्र में ही मोतियाबिंद का शिकार होकर अपनी आंख की रौशन गंवा चुके थे। दोनों दोस्त ने निश्चय किया कि क्यों कुछ ऐसा किया जाए कि इन गरीबों को आंख की रोशनी लौटाने के लिए कुछ किया जाए। सुमंजन और विकास ने गांव में नेत्र जांच शिविर लगाने का निश्चय किया।

ऑपरेशन से लेकर इलाज तक खर्च वहन करेंगे दोनों दोस्त सेवानिवृत सैनिक सुमंजन कुमार ने बताया कि बचपन के दोस्त दीपक सिंह जो यूनिसेफ में जिला समन्वयक के पद पर कार्य करते है। जब उनसे दोनों दोस्त अपने गांव के गरीबों का आंख की रोशनी लौटने के लिए चर्चा किया तो उन्होंने रोटरी क्लब निशांत कुमार से संपर्क कराया। राजकीय मध्य विद्यालय लावापुर महनार, बालक में शिविर लगा कर गरीब और असहायों का आंख जांच किया गया। सुमंजन ने स्वास्थ्य जांच के लिए जिले के अलग-अलग प्रखंडों में प्रत्येक माह शिविर लगाया जाएगा।

दोनों पूर्व सैनिकों की कार्यों को लोगों ने की जमकर सराहना सेवानिवृत सैनिक सुमंजन और विकास कुमार के कार्यों की चर्चा प्रखंड ही नहीं पुरे जिले में है। जीतेन्द्र राय, समाजसेवी प्रियरंजन दास, उदय राय, गुड्डू राय एवं दीपक सिंह उर्फ सन्नी दोनों दोस्तों की इस नेक कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!