Saturday, April 19, 2025
Patna

“हनुमत प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कुंवारी कन्याएं और महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुई

खगड़िया.हरदाश्चक वार्ड नंबर 37 में श्रीश्री 108 हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह रामधुनी महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। हनुमत प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हजारों कुंवारी कन्याएं और महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुई। यात्रा हरदाश्चक, परमानंदपुर और संसारपुर होते हुए पूरे गांव में निकाली गई। अध्यक्ष शिवनारायण वर्मा ने बताया कि रविवार को अधिवास और पंचांग पूजन हुआ।

सोमवार को समस्त वेदी पूजन, प्राण प्रतिष्ठा और रामधुनी आरंभ होगी। मंगलवार को पूर्णाहुति, विसर्जन और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल संचालन में वार्ड पार्षद गुलशन कुमार, कमेटी के सचिव अशोक वर्मा, कोषाध्यक्ष दामोदर वर्मा,

उपाध्यक्ष हिम्मत वर्मा, मुन्ना वर्मा, सतीश वर्मा, शैलेंद्र वर्मा, धीरेंद्र वर्मा, शंकर वर्मा, संजय वर्मा, सरोज वर्मा, अमरेंद्र वर्मा, मुकेश वर्मा, सुमित कुमार, मनोहर वर्मा, केदार वर्मा, विकास वर्मा, सरवन वर्मा और समस्त ग्रामीणों का सहयोग मिल रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!