अल हसन टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज में डॉक्टर जाकिर हुसैन की जयंती मनाई गई
दलसिंहसराय,डॉ जाकिर हुसैन की जयंती के अवसर पर अल हसन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चकबहाउद्दीन में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ सचिव एहतेशाम फरीदी, प्रबंधन समिति के सदस्य मसरूर अख्तर फरीदी,इफ्तेखार फरीदी उर्फ सोनू , सफदर आलम, प्राचार्य डॉ.ए.रहमान, डीएलएड के विभागाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं डॉ हुसैन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया
विषय प्रवेश कराते हुए प्राचार्य ने डॉ जाकिर हुसैन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला.विभागाध्यक्ष ने गांधी जी की बुनियादी तालीम के विचार में डॉ जाकिर हुसैन के योगदान को रेखांकित किया.
इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ मो.इनाम उद्दीन,दीपक झा,महालक्ष्मी कुमारी,कामिनी कुमारी, स्नेह लता,मो.कादरी,सुजीत प्रकाश वर्मा,मो हामिद,कुमार रोहित सहित सभी शिक्षक व छात्रों ने अपने विचार व्यक्त किये.
कार्यक्रम को सफल बनाने में सरफराज आलम,मो.हसीब,राम लक्ष्मण पासवान,सैयद ओबैदुर रहमान सहित अन्य सभी कर्मियों ने सहयोग किया.