“पटना:शादी टूटने से नाराज पति तोड़ रहा ट्रैफिक नियम,पत्नी को भरना पड़ रहा चालान..
पटना.शादी टूटने से नाराज पति पत्नी के नाम से खरीदी गई बाइक से ट्रैफिक नियम का उल्लंघन कर रहा है। इस वजह से पत्नी को लगातार चालान आ रहा है। वह चालान की राशि भरते-भरते परेशान हो चुकी है। वह पिता के साथ शुक्रवार को काजी मोहम्मदपुर थाने पहुंची। पुलिस को बताया कि वह काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसकी शादी पिछले साल पटना के युवक से हुई थी। शादी में उपहार स्वरूप उसके पिता ने दामाद को बाइक दी थी।
बाइक युवती के नाम पर ली गई थी। शादी के करीब डेढ़ माह बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा। इस वजह से युवती पति से अलग हो गई। तलाक को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है। इस बीच पटना में उसका पति ट्रैफिक नियम का उल्लंघन कर रहा है। युवती के पिता ने बताया कि दामाद तीन माह में चार बार ट्रैफिक नियम तोड़ चुका है। उनकी बेटी के मोबाइल पर इसका चालान आ रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत पटना ट्रैफिक थाने में जाकर की है। ट्रैफिक पुलिस का कहना था कि स्थानीय थाना में इसको लेकर सनहा करा दीजिए।
इसलिए वे सनहा कराने आए हैं। थाने पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि कैसे जानकारी होगी कि यह बाइक पति के पास है। दारोगा ने युवती और उसके पिता को इस संबंध में शपथ-पत्र बनवा कर देने के लिए कहा। युवती ने बताया कि पति को बाइक लौटाने के लिए कहा। लेकिन, उसका कहना है कि अभी तलाक का केस चल रहा है। केस का निपटारा होने के बाद बाइक लौटाएगा।