Saturday, February 8, 2025
Patna

बिहार में स्कूल के पीछे शराब के नशे में मिले हेडमास्टर,बोले- छुट्टी पर हूं,अटेंडेंस चेक कर लो;पुलिस पहुंची तो भाग निकले

मुजफ्फरपुर में एक हेडमास्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वो शराब के नशे में दिखाई दे रहा है। ग्रामीण जब उससे शराब पीने को लेकर सवाल कर रहे हैं तो वो कह रहे हैं कि छुट्टी पर हूं। मेरी अटेंडेंस देख लीजिए।मामला औराई प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर जगदीश का है। शराब के नशे में स्कूल पहुंचे हेडमास्टर का नाम जय किशुन बैठा है।वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हेडमास्टर की तलाश कर रही है। इधर, DEO अजय कुमार ने जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने को कहा है।’

वायरल वीडियो में टीचर शराब के नशे में दिख रहा है।
वीडियो में क्या है

वीडियो में हेडमास्टर जय किशुन बैठा स्कूल से थोड़ी दूर पर शराब के नशे में बैठे दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीणों ने उनसे शराब पीने को लेकर सवाल किया तो कह रहे हैं, ‘रोज नहीं पीता हूं। कभी-कभी पी लेता हूं।’इसके बाद वो स्कूल के अंदर जाते हैं। शिक्षकों से पूछने को कहते हैं, लेकिन बाकी टीचर कुछ भी नहीं कहते हैं। थोड़ी देर बाद वो इधर-उधर भागते दिख रहे हैं। वीडियो में यह भी साफ दिख रहा है कि स्कूल में बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं और ठीक उसी समय हेडमास्टर नशे की हालत में स्कूल के बाहर बैठे हुए थे।

लोग बोले- ऐसे बच्चों को पढ़ाएंगे हेडमास्टर

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और एक छात्र नेता मौके पर पहुंचे और हेडमास्टर से सवाल-जवाब करने लगे। जिसके बाद जब शिक्षक बहाना बनाते हुए भागने लगे तो मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी।जानकारी मिलते हुए मौके पर पुलिस पहुंची तब तक हेडमास्टर वहां से फरार हो चुके थे। शिक्षक के इस व्यवहार को लेकर स्थानीय लोगों और छात्र नेताओं ने नाराजगी जाहिर की।कुछ लोगों ने कहा, ‘शिक्षा विभाग और बिहार सरकार की ओर से शिक्षकों को हाईटेक और अनुशासित बनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन जब खुद शिक्षक इस तरह से करेंगे तो शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना स्वाभाविक है।’

पुलिस ने शुरू की जांच, हेडमास्टर फरार

इस मामले को लेकर औराई थाना अध्यक्ष राजा सिंह ने बताया, ‘सूचना मिलते ही पुलिस की 112 टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हेडमास्टर फरार हो चुके थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि हेडमास्टर शराब के नशे में स्कूल पहुंचे थे। पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है और जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!