दलसिंहसराय:मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के बाद नम आंखों से दी गई विदाई,निकाला विसर्जन जुलूस
दलसिंहसराय,विद्या की देवी मां सरस्वती को वसंत पंचमी के बाद भावपूर्ण और नम आखें से विदाई दी गई.इससे पूर्व हवन व माता सरस्वती की प्रतिमा की सुहागिनों ने खोइछा भराई की रस्म अदा की गई.विसर्जन जुलूस के दौरान शहर के मुख्य मार्ग से विभिन्न पूजा पंडालों द्वारा अलग-अलग झांकी निकाली गई.इस दौरान जुलूस में शामिल होकर लोगों ने गाजे बाजे की धुन पर जमकर नाचते-थिरकते और एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते दिखे.
विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन प्रतिमा विसर्जन यात्रा में विशेष नजर बनाए हुए थी.मां सरस्वती को नम आंखों से श्रद्धालुओं ने विदाई दी.नगर भ्रमण करते हुए मां सरस्वती की प्रतिमा को जलाशय की तट पर श्रद्धालु ले गए.वहां मां सरस्वती की पूजा करने के बाद जयकारे लगाते हुए विसर्जन किया गया.
रामपुर जलालपुर स्थित आर.एल.महतो इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन,शिक्षा विहार,लिटिल प्ले स्कूल,लोटेस वैलू स्कूल,संत जोसफ पब्लिक स्कूल,सेक्सेस मिशन स्कूल ,शिक्षा विहार,यूनिक एडिटोरियल्स ,गुरुआश्रम साइंस कोचिंग संस्थान,सेंट स्टीफंस स्कूल,सरस्वती शिक्षा सदन स्कूल,ब्लू माउंट स्कूल,ब्रिलियंट साइंस क्लासेस सहित कई जगहों पर स्थापित प्रतिमा का विसर्जन किया गया.