“बिहार में भीख मांगने वाली के घर से विदेशी सिक्के, सोने-चांदी के आभूषण,KTM बाइक और 12 स्मार्टफोन मिले
पटना।करजा थाना क्षेत्र के मड़वन भोज से भिखारी महिला के घर से विदेशी सिक्के, सोने-चांदी के गहने व केटीएम बाइक मिली तो पुलिस महकमा चौंक गया। करजा पुलिस ने वायरल वीडियो में एक रेसिंग बाइक केटीएम की खोजबीन के क्रम में भिखारी महिला के घर जा पहुंची। रविवार की रात छापेमारी के क्रम में उसके घर से 12 मोबाइल, चांदी के कई सिक्के, विदेशी सिक्के समेत चांदी व सोने के कई ज्वेलरी मिले। जब्त चांदी करीब 500 ग्राम की है।
वहीं सोने की चेन, हनुमानी समेत कई टूटे-फूटे सामान थे। उसमें एक कुवैत का सिक्का भी था। घर से केटीएम बाइक भी बरामद हुई। बताया गया कि उक्त महिला मड़वन भोज के बिहारी मांझी के पत्नी नीलम देवी है, जो भीख मांगने का काम करती थी। इससे पहले मच्छरदानी बेचते देखी जाती थी। पूछताछ के दौरान नीलम ने पुलिस को बताया कि उक्त सामान व गाड़ी उसके दामाद चुटुक लाल की है। पुलिस ने आशंका व्यक्त की कि उक्त महिला भीख मांगने व मच्छरदानी बेचने के दौरान चोरी के लिए रेकी करती होगी। फिलहाल करजा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।
मुखिया विकास कुमार सिंह ने बताया कि उक्त महिला पूर्णिया से आकर यहां बसी हुई है। यहां की स्थायी निवासी नहीं है। पिछले पांच वर्ष से यहां रह रही है। जमीन खरीद कर घर बनाई है और नट जाति की है। ये लोग भीख मांगने का काम करते हैं और उसकी आड़ में चोरी करती है। करजा थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि उसके दामाद को गिरफ्तारी के बाद ही सारे मामला का खुलासा किया जाएगा। सभी समान को जब्त कर लिया गया है।