“समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के दोहरीकरण का काम जून तक होगा पूरा,फंड में हुई बढ़ोतरी
समस्तीपुर.रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा केंद्रीय बजट में बिहार में रेलवे के विकास के लिए किये गए बजट आवंटन पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव के साथ मंडल के अधिकारीगण भी उपस्थित थे। बताया गया कि समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के दोहरीकरण का काम भी जून तक पूरा करने की बात कही गई है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेल मंत्री ने बताया कि पहले की अपेक्षाकृत बिहार को इस बार नौ गुना अधिक राशि दी गई है। इससे रेल लाइन के दोहरीकरण, आरओबी, अंडरपास सहित 1555 करोड़ की लागत से दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया, सीतामढ़ी व बापूधाम मोतिहारी को विकसित किया जा रहा है। जबकि 3164 करोड़ से 98 अमृत स्टेशनों को इसके लिए चयनित किया गया है। वहीं कवच प्रणाली से 1783 किमी रेल नेटवर्क को दुरुस्त किया जाएगा। इसमें 924 किमी की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
बताया कि यूपीए के कार्यकाल 2004 से 2014 में बिहार में रेलवे के विकास के लिए प्रतिवर्ष औसतन 1,132 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बढ़ाकर इस वर्ष 10 हजार 66 करोड़ रुपए कर दिया गया है, जो कि पिछली सरकार की तुलना में 09 गुना ज्यादा है। उन्होंने कहा कि किसी भी परियोजना के लिए फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी। रेल मंत्री ने कहा कि बिहार में जहां 2009-14 के मध्य औसतन प्रतिवर्ष 64 किमी नई लाइन का निर्माण होता था वहीं 2014 से 2024 के मध्य औसतन प्रतिवर्ष 167 किमी नई लाइन का निर्माण हुआ है। इसी तरह बिहार में जहां 2009-14 के मध्य औसतन प्रतिवर्ष 30 किमी रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण होता था। वहीं 2014 से 2024 के मध्य औसतन प्रतिवर्ष 275 किमी रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण हुआ है जो लगभग 09 गुणा ज्यादा है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में 2014 से 1832 किमी नई लाईन का निर्माण किया जा चुका है जो लगभग मलेशिया के कुल रेल नेटवर्क के बराबर है। इसके साथ ही बिहार में 2014 से 3020 किमी रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण किया जा चुका है।
हसनपुर से कुशेश्वरस्थान रेल लाइन का काम 2026 तक होगा पूरा, तय किया गया लक्ष्य हसनपुर सकरी रेल परियोजना के तहत बन रही हसनपुर से कुशेश्वर स्थान रेलवे लाइन में पक्षी विहार के कारण एलाइनमेंट बदलने की वजह से देर हुई है।बहुत जल्द ही इस योजना पर कार्य शुरू होगा। दिसंबर 2026 तक इसे पूर्ण करने का लक्ष्य है। मौके पर एडीआरएम आलोक कुमार झा, सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति व अन्य शाखा अधिकारी मौजूद थे।
दरभंगा-नरकटियागंज रेलखंड के दोहरीकरण को भी स्वीकृति वहीं डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि दरभंगा से आनंद विहार के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन हो रहा है। यह ट्रेन अब चार जिलों से होकर गुजरेगी और 11 स्टेशनों पर रूकेगी। समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर दोहरीकरण का कार्य जून 2025 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बजट में मिल रही राशि से इस योजना को समय सीमा के अंदर पूरा किया जाएगा। वहीं नरकटियागंज दरभंगा दोहरीकरण को भी स्वीकृति मिल चुकी है। बजट में मिलने वाली राशि से इस कार्य को शुरू किया जाएगा। किस योजना के तहत कितनी राशि मिली है, यह दो दिनों में पिंक बुक जारी होने के बाद ही पता चलेगा।