Saturday, April 19, 2025
PatnaSamastipurWeather Update

“मौसम अपडेट:उत्तर बिहार में 9 तक आसमान में हल्के बादल छाए रहने की संभावना,12 डिग्री से ऊपर रहेगा

“मौसम अपडेट:समस्तीपुर.उत्तर बिहार के जिलों में 9 फरवरी तक आसमान में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि, मौसम शुष्क रहेगा। डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के मौसम विभाग के अनुसार, इस अवधि में अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। पछिया हवा 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।

सुबह सापेक्ष आर्द्रता 70 से 85 प्रतिशत और दोपहर में 50 से 60 प्रतिशत रहने का अनुमान है। वैज्ञानिकों ने किसानों को फसलों की देखभाल के लिए जरूरी सलाह दी है। अरहर की फसल में फल मक्खी कीट की निगरानी करें। यह कीट बीजों को खाकर नुकसान पहुंचाता है। इससे उपज में कमी आती है। बचाव के लिए करताप हाइड्रोक्लोराइड दवा 1.5 मिली प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। आम और लीची के बागानों में मंजर आना शुरू हो गया है। किसान बागानों में किसी भी प्रकार की कर्षण क्रिया न करें। दीमक की समस्या होने पर क्लोरपायरीफॉस 20 ईसी दवा का 2.5 मिली प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर मुख्य तने और आसपास की मिट्टी में छिड़काव करें।

पपीते की खेती के लिए नर्सरी तैयार करें किसान, उचित मात्रा में डालें खाद पपीता की खेती करने वाले किसान 10 से 15 फरवरी तक नर्सरी की तैयारी कर बीज की बुआई कर लें। देरी होने पर बढ़ते तापमान का पौधों पर विपरीत असर पड़ सकता है। गरमा मौसम की सब्जियों की बुआई के लिए मौसम अनुकूल है। जिन किसानों ने खेत तैयार कर लिया है, वे बुआई शुरू करें।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!