“बख्तियारपुर थाने में शॉर्ट सर्किट से लगी आग:कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जले
पटना के बख्तियारपुर थाने में दोपहर को शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने थाने के एक कमरे को चपेट में ले लिया, जिससे थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की। फिर फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई।
कई दस्तावेज जले
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, थाने के कुछ महत्वपूर्ण सामान और दस्तावेज जलकर नष्ट हो चुके थे। बाढ़ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नुकसान का सटीक आकलन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम को बुलाया गया है। टीम की जांच रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक नुकसान का पता चल सकेगा।