Saturday, April 19, 2025
Patna

“पटना में सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत:दो बाइक के बीच हुई टक्कर; दो युवक घायल

पटना के बाढ़ में सड़क हादसे में एक पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि उनका बच्चा घायल हो गया। घटना, अथमलगोला और बख्तियारपुर के बीच खंभा और बाजितपुर गांव के पास की है, जहां दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और तीनों को बख्तियारपुर CHC में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने पति-पत्नी को मृत मृत घोषित कर दिया। बच्चे का इलाज जारी है।

वहीं दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों को गंभीर हालत में पहले बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया और फिर PMCH रेफर कर दिया गया। घायल युवकों की पहचान फुलेलपुर निवासी नवीन कुमार (19) और रंजीत कुमार (20) के रूप में हुई है। दोनों युवकों के शरीर पर चाकू के निशान हैं।

छानबीन में जुटी पुलिस

बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। घायल युवकों के शरीर पर मिले चाकू के निशानों के संबंध में भी छानबीन की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!