“निबंध प्रतियोगिता में 18 सफल बच्चे हुए पुरस्कृत, प्रतियोगिता में कुल 6 विद्यालयों के 104 बच्चों ने भाग लिया
बीहट.चंद्रशेखर जयंती समारोह के अवसर पर मार्क्सवादी पुस्तकालय बीहट द्वारा आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में कुल 18 बच्चों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया गया। समापन समारोह के मौके पर पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय द्वारा सफल बच्चों का सम्मान किया गया।
प्रतियोगिता में सफल अंजली, आलोक, सृष्टि, कृति, आरती, वैष्णवी, नीतू, गुनगुन, चांदनी, सौरभ, आदर्श, आकांक्षा, स्नेहा, अर्णव, रौशनी, साक्षी, करिश्मा और प्रिंस को सम्मानित किया गया। खासकर के प्रतियोगिता के संयोजक सेवानिवृत्त शिक्षक अशोक कुमार व निर्णायक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 6 विद्यालयों के 104 बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर डॉ सावन कुमार, डॉ संजीव कुमार, डॉ अविनाश कुमार और डॉ मुकेश कुमार का सम्मान किया गया। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह, बीहट स्टूडेंट क्लब के महासचिव नवल प्रसाद सिंह, अजय कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह ने भी बच्चों का हौसला अफजाई किया।