Monday, February 3, 2025
PatnaVaishali

“आधे घंटे में तय होगी दूरी:बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन मार्च से होगी चालू:44 किमी लंबी फोरलेन सड़क

पटना.पूर्वी पटना के लोगों को अगले महीने बड़ी सौगात मिलने वाली है। बख्तियारपुर से मोकामा तक 44 किमी लंबी फोरलेन सड़क का 95 फीसदी काम पूरा हो गया है। मार्च 2025 तक गाड़ियां इस पर दौड़ने लगेंगी। अभी पटना से बख्तियारपुर तक 50 किमी फोरलेन सड़क पर गाड़ियों का परिचालन पिछले 10 वर्षों से किया जा रहा है। यही नहीं बाढ़ से मोकामा के बीच की सड़क पर भी बिना उद्घाटन के वाहनों का परिचालन पिछले एक साल से हो रहा है।

अब मोकामा होते हुए यह सड़क सीधे राजेंद्र पुल एवं गंगा नदी पर बन रहे सिमरिया पुल से जुड़ जाएगी। इससे उत्तर बिहार आना-जाना आसान हो जाएगा। कम से कम एक घंटे की बचत यात्रियों को होगी। अभी बख्तियारपुर से मोकामा पुरानी सड़क से जाने में लगभग डेढ़ घंटे का समय लगता है, लेकिन अब यह दूरी आधे घंटे में तय होगी। सड़क का निर्माण कार्य फरवरी 2016 में शुरू हुआ था।

जून 2017 में शुरू हुआ था निर्माण कार्य

सड़क मोकामा तक बन जाने से बख्तियारपुर से मोकामा, बेगूसराय, समस्तीपुर, लखीसराय और पूर्वी व पूर्वोत्तर बिहार जाने वाले लाखों लोगों को हर दिन राहत मिलेगी। अभी लोग आधिकारिक रूप से फोरलेन का इस्तेमाल पटना से बख्तियारपुर के बीच ही करते हैं। बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन एनएच-31 का निर्माण करीब 837 करोड़ रुपए की लागत से जून 2017 में शुरू हुआ था। पहले इसका निर्माण दिसंबर 2020 में पूरा करने की समय-सीमा तय थी, लेकिन जमीन अधिग्रहण की समस्या से इसकी समय-सीमा बढ़ा कर मार्च 2023 कर दी गई थी। अब इस पर 1167 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं।

पंडारक में बन रहा दूसरा टोल प्लाजा

बाढ़ से मोकामा के बीच फोरलेन पर अभी लोग मुफ्त यात्रा कर सकते हैं। लेकिन मार्च, 2025 में जब बख्तियारपुर से बाढ़ के बीच के स्ट्रेच का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा, तो पंडारक में भी टोल लगेगा। अभी पंडारक के बिहारी बिगहा गांव के पास टोल का निर्माण किया जा रहा है, जिसे पूरी सड़क बनने के बाद चालू किया जाएगा। अभी पटना के दीदारगंज में टोल है, जहां से गाड़ियां फोरलेन पर प्रवेश करती हैं और लोग फोरलेन पर लगभग 45 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं। इसके बाद बख्तियारपुर से मोकामा पर पुरानी टू लेन सड़क का इस्तेमाल करना पड़ता है।

रेलवे लाइन के ऊपर बन रहा पुल : बख्तियारपुर से मोकामा की ओर जाने के लिए करनौती गांव के निकट रेलवे लाइन के ऊपर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। एक लेन का निर्माण अगले महीने तक पूरा हो जाएगा और फिर दूसरे लेन का निर्माण शुरू होगा। फिलहाल पुल से गाड़ियां एक लेन से ही आएंगी और जाएंगी।

 

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!