“किंग्स ऑफ दियारा’ गैंग का सरगना सन्नी गिरफ्तार: टेक्निकल टीम ने दबोचा
पटना के दानापुर दियारा क्षेत्र से पुलिस ने एक खतरनाक गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है। आरोपी सन्नी कुमार उर्फ छोटे सरकार सोशल मीडिया पर खुद को ‘किंग्स ऑफ दियारा’ के नाम से प्रचारित करता था और हथियारों के साथ वीडियो पोस्ट करता रहता था।
दानापुर ASP भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने शाहपुर थाना पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई की है। गंगहारा गांव का रहने वाला सन्नी कुमार हेतनपुर गांव से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने एक रायफल, एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। जांच में पता चला है कि आरोपी का गैंग में 10 से 15 सदस्य सक्रिय हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए अपने गैंग में नए सदस्यों की भर्ती भी करता था। सन्नी का जेल में बंद कुख्यात अपराधी शंभू गोप के गैंग से भी संबंध है। शाहपुर थाने में इसके खिलाफ पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।
टेक्निकल टीम की मदद से हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि आरोपी लगातार सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो और वीडियो पोस्ट कर अपनी ताकत का प्रदर्शन करता था। टेक्निकल टीम की मदद से इसकी लोकेशन का पता लगाया गया और गिरफ्तारी की गई। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।