“बेगूसराय में ऑनलाइन गेम खेलते लड़ाई हुई, दोस्त ने हत्या कर दी,देनेवाला था मैट्रिक एग्जाम
बेगूसराय में एक नाबालिग के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। 15 साल के लड़के को उसी के दोस्त ने गोली मारी। मृतक की पहचान राहुल कुमार के तौर पर हुई है, जो 10वीं का छात्र था। 17 फरवरी से उसकी मैट्रिक की परीक्षा थी।शनिवार को अपने घर से कुछ दूर ही राहुल अपने दोस्तों के साथ वीडियो गेम खेल रहा था। इसी दौरान दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हुई, तो एक दोस्त ने राहुल के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तबतक सभी लड़के मौके से फरार हो गए थे। घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारो भीट्ठा टोला की है।मामले में पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है। इनमें राहुल का भाई भी शामिल है। राहुल के फूफा ने बताया कि जिन चार लड़कों को पुलिस ने पकड़ा है, उनमें उनका बेटा और राहुल के दोस्त शामिल हैं।
गोली मारने के बाद चिल्लाते भागे राहुल के दोस्त
जानकारी के मुताबिक, घर से 500 मीटर दूर राहुल अपने दोस्तों संग मोबाइल पर फ्री-फायर गेम खेल रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब 1 घंटे से मोबाइल पर गेम खेलने के दौरान राहुल का अपने दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। फिर अचानक से गोली की आवाज सुनाई दी। गोली चलने की आवाज सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे तो कुछ लड़के वहां से भागते नजर आए। एक लड़का चिल्लाता हुआ भाग रहा था।
शोरगुल सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे तो राहुल खून से लथपथ जमीन पर गिरा हुआ था। जिसके बाद लोगों ने उसे निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर तेघड़ा DSP डॉ. रविंद्र मोहन प्रसाद और SP मनीष मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
मैट्रिक का एग्जाम देने वाला था राहुल
बताया जाता है कि मृतक राहुल के दादा रिटायर्ड रेलकर्मी थे। जबकि पिता निरंजनकुमार यादव ई-रिक्शा के एक शोरूम में मजदूरी का काम करते हैं। राहुल अपने फुआ और बहन के यहां कसहा में रहता था। जहां वह अपने फूफा और अन्य संबंधियों के साथ समय-समय पर कैटरिंग के अलावा अन्य समारोह काम मजदूरी का काम करता था। राहुल इस बार मैट्रिक की परीक्षा देने वाला था।
हत्या के कारणों की जांच हो रही है- पुलिस
डीएसपी डॉ. रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया, ‘राहुल नाम के लड़के की अज्ञात ने गोली मार कर हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद फुलवरियाथाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वहां से एक खोखा भी बरामद किया है। सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं। कार्रवाई की जा रही है।’वहीं, एसपी मनीष ने बताया, ‘राहुल अपने घर के पीछे एक अर्धनिर्मित मकान के पास कुछ दोस्तों के साथ मोबाइल गेम खेल रहा था। उसी दौरान एक फायरिंग की आवाज हुई, जिसमें राहुल को गोली लग गई। जिसके बाद उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।’