“दलसिंहसराय में इंटर के परीक्षार्थियों पर लाठीचार्ज के विरोध में DM को सौंपा ज्ञापन
समस्तीपुर| जिले में बारहवीं की परीक्षा के पहले दिन कई छात्र-छात्राएं परीक्षा से वंचित रह गए। घने कुहासे और ट्रैफिक जाम के कारण सैकड़ों परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच सके। इसी दौरान आरबी कॉलेज, दलसिंहसराय में सुरक्षा कर्मियों द्वारा छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज किया गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस घटना के विरोध में एनएसयूआई के सदस्यों ने जिलाधिकारी के आवास पर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। एनएसयूआई ने ईमेल के जरिए बोर्ड काउंसिलिंग, पुलिस कप्तान, अपर मुख्य सचिव और अनुमंडल पदाधिकारी को भी मामले की भी जानकारी दी है। संगठन ने घटना की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। एनएसयूआई ने सोमवार तक कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार को प्रदर्शन की चेतावनी दी है।