दलसिंहसराय:कुलदीप मार्केट से चोरो का आतंक,पांच दुकान में 50 हजार नगद सहित हजारों की दवा चोरी
दलसिंहसराय शहर के महावीर चौक स्थित कुलदीप मार्केट में अज्ञात चोरो ने पांच दुकान से लगभग पचास हजार नगद रुपया सहित हजारों की दवा चोरी कर फरार हो गया.चोरी की घटना की जानकारी दुकानदारो को दुकान खोलते समय रविवार की सुबह लगी.वही घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को दिया गया.
सुचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.इस संबंध में मार्केट के मेडिकल हॉल संचालक ललित सहनी ने बताया की चोरी की घटना सुबह में दुकान खोलते समय लगी है.दुकान से 25 से 30 हजार की दवा चोरी सहित नगद खुल्ला रूपये था वह भी चुरा कर ले गया.वही दूसरे मेडिकल स्टोर सह थोक विक्रेता केशर कुमार ने बताया की गोदाम से ओआरएस घोल का दो काटून सहित कई कीमती दवा जिसका मूल्य 25 हजार के आसपास होंगी एंव दुकान में रखा खुल्ला नगद ले गया.
सभी दुकान में एल्बस्टर तोड़ कर चोर घुसा था.पुस्तक दुकानदार मनोज कुमार चौधरी ने बताया की कल देर शाम दुकान बंद कर के गए थे सुबह आने पर पता चला चोरी हो गई है.वही दो अन्य दुकान से भी चोरो ने दवा सहित खुला लेकर फरार हो गया.चोरी की घटना पुस्तक दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.चोरो ने कई सीसीटीवी कैमरो को भी छतिग्रस्त कर दिया.सभी दुकान से लगभग 50 हजार नगद सहित हजारों रूपये के दवा की चोरी होने की बात कही जा रही है.वही चोरी की घटना से आसपास के दुकानदारो में भय का माहौल है.पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुटी है.