“भारोत्तोलन प्रतियोगिता में आयुष व आर्य का चयन,खिलाड़ियों मे खुशी का माहौल
सीतामढ़ी.नवादा में आयोजित राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता में सीतामढ़ी के दो बच्चे आयुष राज और आर्य कुमार सिंह ने सफलता प्राप्त की है। अब ये चयनित बच्चे राजगीर में संचालित खेलों इंडिया स्टेट भारोत्तोलन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रहकर अभ्यास करेंगे। जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अतुल कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि इन खिलाड़ियों ने बेतहर प्रदर्शन के बतौलत सफलता प्राप्त की है।
इनकी सफलता से सीतामढ़ी के भारोत्तोलन खिलाड़ियों मे खुशी का माहौल है। सचिव सतीश कुमार ने बताया कि आयुष राज मेजरगंज प्रखंड के कुंवाड़ी मदन निवासी रणवीर कुमार सिंह एवं अन्नू सिंह का पुत्र है। जबकि दूसरे सफल खिलाड़ी सहियारा गांव निवासी प्रवीण कुमार सिंह व ज्योत्सना प्रिया के पुत्र आर्य कुमार सिंह है। इनकी सफलता पर परिवार में खुशी है।