“समस्तीपुर में 4 लुटेरों को किया गिरफ्तार:दो दिन पहले 75 हजार रुपए लूटे थे,हथियार बरामद
समस्तीपुर जिले के चकमहेसी थाना क्षेत्र में दो दिन पहले सत्य माइक्रो कैपिटल लिमिटेड के कर्मी से करीब 75 हजार रुपए लूटे गए थे। मामले में पुलिस ने 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से लूटी गई राशि में से 32 हजार रुपए बरामद किए गए हैं।
लूट के इस्तेमाल चाकू, पिस्टल और पल्सर बाइक भी बरामद की गई है। गिरफ्तार चारों बदमाश की पहचान चकमहेसी थाना क्षेत्र के सिमरी गोपाल वार्ड-6 निवासी लखविंदर पासवान का बेटा अभिषेक कुमार, बख्तियारपुर निवासी रामानंद सहनी का बेटा रवि कुमार, बलहा निवासी लखविंदर राम का बेटा रमेश कुमार और सिमरी गोपाल वार्ड-9 मोहल्ला निवासी इंद्रकांत झा का बेटा नितिन कुमार के रूप में की गई है।
सदर डीएसपी-2 विजय महतो ने कहा कि 2 दिन पहले जब सत्य माइक्रो कैपिटल लिमिटेड के कर्मी क्षेत्र से वसूली कर लौट रहे थे तो चारों बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट की थी।
थाना अध्यक्ष संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी अभियान शुरू किया। इसके बाद सभी बदमाशों को एक-एक कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान सभी बदमाशों ने लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। बदमाशों के बयान के आधार पर लूट की राशि के साथ ही घटना में इस्तेमाल हथियार और बाइक बरामद की गई। अब सभी बदमाशों को जेल भेजा जा रहा है।डीएसपी ने कहा कि छापेमारी के दौरान थाना अध्यक्ष के अलावा दारोगा शेखर सुमन, रामनाथ राय, मनीषा कुमारी, शंभू कुमार सिंह, रामनारायण महतो समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी भी साथ-साथ थे।