Wednesday, March 5, 2025
BegusaraiSamastipur

“बेगूसराय:सड़क पार कर रही महिला को रौंदती कार गड्ढे में पलटी, महिला की हुई मौत,एनएच जाम

“बेगूसराय:बलिया.थाना क्षेत्र के एनएच-31 फोरलेन पर लखमीनियां रेलवे माल गोदाम के समीप शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रही महिला को रौंद दिया। इससे मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार भी गड्ढे में पलट गई। इस दौरान आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि भीड़ का फायदा उठाकर कार में सवार तीनों लोग फरार हो गए।

झारखंड नंबर की ब्रेजा कार पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ है। मृतका नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 5 चकमक्खन टोला निवासी स्वर्गीय रामचंद्र मालाकार की 60 वर्षीय पत्नी शांति देवी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय जिला सदर अस्पताल भेज दिया। जबकि दुर्घटनाग्रस्त हुई कार को बलिया पुलिस कब्जे में लेकर थाना पर ले आई है।

एनएच जाम करने का प्रयास कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया। घटना के संबंध में बताया है कि शुक्रवार की सुबह लगभग 7 बजे प्रतिदिन की तरह मृतक महिला शांति देवी राष्ट्रीय राजमार्ग 31 फोरलेन पर बेगूसराय से खगड़िया जाने वाले साइड में सड़क किनारे फूल तोड़ कर आ रही थी। कि इसी क्रम में बेगूसराय से खगड़िया की ओर काफी तेज रफ्तार से जा रही कार ने उन्हें रौंद दिया। वहां खड़े लोग दौर कर महिला को उठाया तथा इलाज कराने के लिए बलिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया। जहां डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!