गांधी सेतु और एनएच पर दिनभर लगता रहा जाम,यातायात पुलिसकर्मियों के पसीने छूटे
पटना सिटी एनएच और महात्मा गांधी सेतु पर शुक्रवार को भी दिनभर रूक-रूक कर जाम लगता रहा. स्थिति यह है कि जाम से निपटने में तैनात यातायात पुलिसकर्मियों को भी पसीने छूट रहे थे. एनएच पर जीरोमाइल से लेकर पूरब व पश्चिम में जाम था, वहीं पटना मसौढ़ी रोड में भी इसका प्रभाव रहा. इसी प्रकार से सेतु पर पटना से हाजीपुर जाने वाली पश्चिमी लेन पर और हाजीपुर से पटना आने वाले पूर्वी लेन पर जाम लगा रहा, जो जीरो माइल तक था.
सेतु पर तैनात यातायात पुलिस का कहना है कि जाम से निपटने के लिए मालवाहक वाहनों को रोक कर यात्री वाहनों को आगे निकालने का कार्य कराती है. ताकि यात्रियों को राहत मिल सके. जाम के कारण दुपहिया वाहन चालक भी परेशान रहे. दरअसल हाजीपुर की तरफ निर्माण कार्य चलने और शादी ब्याह के मौसम की वजह से वाहनों का दबाव सेतु पर बढ़ा हुआ है. इसकी वजह से सुबह व शाम में जाम की समस्या कुछ ज्यादा हो रही है. सेतु पर जाम की समस्या का प्रभाव एनएच की सड़कों पर भी पड़ता है. सेतु व एनएच पर जाम की स्थिति नहीं हो.
इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इतना ही नहीं सेतु पर वाहनों का ठहराव नहीं हो, इसके लिए यात्री शेड के पास दो माह पूर्व सीढ़ी को ध्वस्त करने कार्य कराया गया. इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.