“समस्तीपुर:महिला कॉलेज का नाम शारदा सिन्हा के नाम पर करने की मांग
समस्तीपुर.सीनेट बैठक से पूर्व एनएसयूआई ने एलएनएमयू के कुलपति से समस्तीपुर महिला कॉलेज का नाम स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के नाम पर करने की मांग की।एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अभिनव अंशु ने
बताया कि उन्होंने समस्तीपुर महाविद्यालय का नाम बिहार केशरी श्रीकृष्ण सिंह पर करने,कल्याणपुर में स्नातक स्तरीय डिग्री कॉलेज, सत्र 2022-24 के पीजी उत्तीर्ण छात्रों को भी पैट ग्रोसरी में शामिल करने और आरएनएआर में भी पीजी की पढ़ाई कराने की मांग की।