Saturday, April 19, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में डॉ.अमित के अभद्र व्यवहार को लेकर कर्मी ओपीडी सेवा ठप कर धरना पर बैठे

दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में डॉक्टर अमित कुमार के अभद्र व्यवहार को लेकर उसके विरोध में दर्जनों स्वास्थ्यकर्मियों,जी.एन एम एंव डॉक्टर ने शुक्रवार को ओपीडी सेवा ठप कर धरना पर बैठ गए.वे सभी दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.साथ ही इमरजेंसी सेवा भी पूरी तरह ठप थी.जिससे रोगी दिन भर भटकते रहे.ओपीडी में इलाज कराने दूर दूर से आये रोगियों को बिना इलाज कराए ही लौटना पड़ा.

घटना के सम्बन्ध में अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने थानाअध्यक्ष को आवेदन देते हुए बताया की बीती रात्रि को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामचन्द्र सिंह के द्वारा मुझे रात्रि ड्यूटी करने के लिए बुलाया गया था.जैसे ही में अस्पताल पहुँचा वहाँ मौजूद डॉक्टर अमित कुमार ने मुझे गाली गलौज करते हुए मेरे पर कैची उठा कर जानलेवा हमला कर दिया.वहाँ मौजूद कर्मियों के हस्तक्षेप से मेरी जानबची.

 

वही अस्पताल में मौजूद कर्मियों ने बताया की आये दिन डॉक्टर अमित के द्वारा अभद्र व्यवहार होते रहता है.जिसकी शिकायत हमलोगों के द्वारा कई बार जिला से की गयी है.वही ए.एन.एम, कर्मी मे काफी नाराजगी दिखी.धरना पर बैठे अस्पताल कर्मी को मनाने के लिए प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉ रामचन्द्र सिंह ने काफी प्रयास किया.लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने और दिन भर ओपीडी सेवा ठप रही.

अस्पताल में मौजूद जी.एन.एम व कर्मी ने बताया कि अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर हमलोगों के कक्ष में आकर आये दिन गाली गलौज करने लगता था. गुरुवार की रात उसने पूछा कि अभी किसकी ड्यूटी है.तुम कैसे दूसरे के बदले ड्यूटी कर रहे हो.जिसपर जी एनएम ने कहा कि वे एक घन्टे में आ रहे हैं.उसके बाद भी गाली गलौज करते रहे. वही अन्य कर्मियों ने भी इस तरह की शिकायत किया.प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉ रामचन्द्र सिंह ने बताया की इसे लेकर वरिय पदाधिकारी को सूचित किया गया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!