Saturday, January 25, 2025
sportsDalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:खेल-खेल में ही जीवन के संघर्षों और उतार- चढ़ाव से छात्र होते हैं भली भांति परिचित:उपेन्द्र कुशवाहा

दलसिंहसराय। आर एल महतो इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन में आयोजित पाँच दिवसीय खेल महोत्सव का पुरस्कार वितरण के साथ समापन किया गया.जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने उपस्थित होकर सभी सफल प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.इस क्रम में उन्होंने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय द्वारा खेल महोत्सव का आयोजन कराना एक सराहनीय पहल है.खेल कूद का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का शारीरिक, मानसिक और सामाजिक शक्ति का विकास विकास करना होता है.उन्होंने कहा कि जीवन में पढ़ाई और खेल दोनों का महत्व है. विद्यार्थी खेल-खेल में ही जीवन के संघर्षों और उतार-चढ़ाव से भली भांति परिचित हो जाते हैं.वहीं महाविद्यालय के निदेशक प्रशांत पंकज ने कहा की स्वस्थ तथा सक्रिय रहने के लिए खेल आवश्यक है.खेल हमें नई स्फूर्ति तथा ताकत देता है तथा आपसी सहयोग संगठन अनुशासन एवं सहनशीलता की शिक्षा देता है.उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेकर मनुष्य में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है और वह संघर्ष के प्रति सजग रहता है.

 

इस महोत्सव में फास्ट वॉकिंग रेस बॉयज में रौशन कुमार, मनीष कुमार, सुनील ठाकुर और गर्ल्स में अंजली कुमारी, निशा भारती, विभा कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं स्लो साइकिल रेस बॉयज में रजनीश, मनीष, राहुल और गर्ल्स में प्रियंका, कोमल, पुष्पलता ने सफलता प्राप्त किया.हाई जम्प बॉयज में रविशंकर, अमन, राहुल तांती और कोमल, निधि, मनीषा सफल रहे.लॉन्ग जम्प में राहुल, अमन, रविशंकर और गर्ल्स में निधि, ब्यूटी, कोमल, सरिता ने सफलता पाया। सुई धागा.रेस में कोमल, कल्याणी, उर्मिला ने और स्पून एंड मार्बल रेस में गायत्री, निखत, सानिया ने बाजी मारी.
100 मीटर रन रेस में बॉयज में राहुल, दिवेश, अमन और गर्ल्स में कोमल, मनीषा, निशा ने सफलता अर्जित किया. गोला फेंक बॉयज में नीरज, राहुल, रौशन और गर्ल्स में अपर्णा, रिंकू, नेहा ने बाजी मारी.मैथमेटिकल रेस बॉयज में मनीष, सत्यम, गौतम और गर्ल्स में नेहा, कंचन, कोमल सफल हुई.
म्यूजिकल चेयर रेस में रौशन, मनीष, सुनील और गर्ल्स में प्रियंका, खुशबू, शिल्पी ने सफलता हासिल किया. कैरम बोर्ड बॉयज में विकास विजेता और वीरेंद्र उपविजेता हुए.

 

बैडमिंटन बॉयज में नीरज विजेता और वीरेंद्र उपविजेता हुए, गर्ल्स में अन्नू विजेता और प्रियंका उपविजेता हुई.शतरंज बॉयज में राकेश रंजन विजेता और रजनीश उपविजेता बने, जबकि गर्ल्स ग्रुप में रिंकू विजेता और रूपा उपविजेता हुई.कबड्डी बॉयज में सदरे आलम की कप्तानी में बीएड प्रथम वर्ष विजेता और रविशंकर की कप्तानी में डीएलएड द्वितीय वर्ष उपविजेता हुए.कबड्डी गर्ल्स ब्यूटी कुमारी की कप्तानी में डीएलएड प्रथम वर्ष की टीम विजेता और कोमल कुमारी बीएड द्वितीय वर्ष की टीम उपविजेता हुई. रस्सा खींच गर्ल्स में बीएड व डीएलव्ड की टीम संयुक्त रूप से विजेता हुए.इस महोत्सव के ओवर ऑल चैंपियन बॉयज में राहुल कुमार तांती और गर्ल्स में डीएलएड प्रथम वर्ष की प्रियंका कुमारी हुई.

 

खेल महोत्सव को महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर सह फिज़िकल एजुकेशन पदाधिकारी मुकेश कुमार राय के मार्ग निर्देशन में किया गया.कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण प्रधानाचार्य डॉ. धर्मेन्द्र कुमार के द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन राजेश कुमार गिरी ने किया.उद्घोषक के रूप में डॉ. निर्मल कुमार चंचल, हसन राजा अंसारी एवं पंकज गुप्ता थे.वहीं डॉ. सविता कुमारी, केशव कुमार चौधरी, डीएलएड विभागाध्यक्ष मो. इमामुद्दीन, योगेश कुमार, उमा शंकर चंदन, सर्वेश सुमन, रूपम कुमारी, कुमारी दीपा, आकांक्षा कुमारी, प्राची अग्रवाल, पल्लव पारस, रूपक कौशल, रश्मि रोजी, श्वेता कर्ण, किरण चौधरी, संतोष सुमन, दिनेश मिश्रा सहित अन्य सभी महाविद्यालय के सदस्यों की सहयोगात्मक भूमिका रही.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!