Sunday, April 20, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर :भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती आज, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल व सीएम सहित मंत्री पहुंचेंगे

समस्तीपुर.जिले के कर्पूरी ग्राम में भारत रत्न पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती आज मनाई जाएगी। जयंती को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम स्थल पर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है। कार्यक्रम स्थल तक जाने वाले सड़कों की बैरिकेडिंग की गई है। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, विशिष्ट अतिथि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान,

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यसभा उपसभापति हरिवंश, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री भागीरथ चौधरी, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सांसद शांभवी चौधरी शामिल होंगी। इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के पुत्र व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ ही सभी अतिथि करीब 1 घंटे तक यहां रहेंगे। इस दौरान माल्यार्पण के साथ ही कर्पूरी परिचर्चा का भी आयोजन होगा।

कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति सहित अन्य आगंतुकों के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए हैं। एक दिन पूर्व से ही कर्पूरी ग्राम और आसपास के इलाके में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस वालों की तैनाती कर दी गई है। उपराष्ट्रपति समेत अन्य अतिथियों के लिए जीकेपीडी महाविद्यालय के बगल में चार हेलीपैड अलग-अलग बनाए गए हैं। यहां उपराष्ट्रपति के अलावा राज्यपाल, मुख्यमंत्री व अन्य के लिए अलग से हेलीपैड का निर्माण कराया गया है। आयुक्त डॉ मनीष कुमार, डीआईजी के अलावा डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी अशोक मिश्रा समेत वरीय अधिकारियों ने तैयारी का जायजा लिया ।

कार्यक्रम की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के तमाम प्रबंध किए गए हैं। सभी आगंतुकों के लिए एक प्रोटोकॉल तैयार किया गया है। -रोशन कुशवाहा, जिलाधिकारी, समस्तीपुर

Kunal Gupta
error: Content is protected !!