“सिमरियाधाम पहुंचे विदेशी सैलानी,क्षेत्र भ्रमण कर हुए मंत्रमुग्ध, आस्ट्रेलिया,अमेरिका,स्वीटजरलैंड से पहुंची
बेगूसराय।आदि कुंभस्थली सिमरियाधाम न सिर्फ मिथिला वासियों के लिए बल्कि देश-प्रदेश के इतर अब विदेशी सैलानियों के लिए भी आस्था का केंद्र बनता जा रहा है. सोमवार को 19 सदस्यीय विदेशी सैलानीसिमरिया धाम पहुंचे और मेला क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे. श्रद्धालु उन्हें अपने बीच पाकर कौतुहल भरे नजरों से देख रहे थे. भारत भ्रमण के दौरान इंग्लैंड के पांच, आस्ट्रेलिया के नौ, अमेरिका के एक, स्वीटजरलैंड के एक, नीदरलैंड के एक, जर्मनी के दो कुल 19 विदेशी पर्यटक यात्रा के क्रम में गुरुवार की शाम सिमरिया गंगा धाम पहुंचे.
सैलानियों के सर्वमंगला आश्रम पहुंचने पर सर्वमंगला आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी चिदात्मनजी महाराज और व्यवस्थापक रवींद्रजी ब्रह्मचारी ने अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया. वहीं जानकारी के अनुसार सैलानियों को सिमरियाधाम के बारे में गाइड की मदद से उन्होंने सिमरिया घाट के आध्यात्मिक व सांस्कृतिक इतिहास से रूबरू करवाया गया. पर्यटकों की टोली सिमरियाधाम से प्रसाद,चंदन एवं गंगा की मिट्टी भी अपने साथ ले गये. विदेशी पर्यटकों ने कहा रीयली दिस इज ए ग्रेट पैलेस इन इंडिया- अगेन विजिट विथ फैमली.
सिमरिया भ्रमण के दौरान भीड़ को देखकर उनकी तस्वीर अपने-अपने कैमरें में कैद करना नहीं भूले. उन्होंने भी यहां गंगा दर्शन और पूजन किया. सैलानियों में मेलिंडा सिमंस, हेलेन रूथ हॉक्सवर्थ, जुनेडोरोथी टेर्लिच, सुजैन जेन जेनिंग्स, रॉबर्ट जॉन त्रुटि, जोआन रिक्सन, रॉस गॉर्डन मैकलपाइन, (ऑस्ट्रेलिया),संयुक्त राज्य अमेरिका की लेयना जेनेट फिशर, जेनेसीग्रेव(इंगलैंड) सहित क्रूज के अन्य सदस्य मौजूद थे.