Thursday, January 23, 2025
Patna

“पटना में सब-वे से स्टेशन के पास ट्रैफिक होगा ठीक, मल्टी मॉडल हब तैयार

पटना.पटना जंक्शन के चारो तरफ ट्रैफिक जाम से जल्द निजात मिलेगी। स्टेशन तक आने-जाने वाले यात्रियों को जल्द ही सब-वे की सुविधा मिलेगी। बुधवार को उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पटना जंक्शन के पास मल्टी मॉडल हब के साथ ही निर्माणाधीन भूमिगत सब-वे का निरीक्षण किया। सब-वे पटना जंक्शन के समीप महावीर मंदिर से जीपीओ गोलंबर के बीच भूतल एवं भूमिगत पैदल यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा होगी। डिप्टी सीएम ने निरीक्षण के दौरान कहा कि यह परियोजना न केवल यातायात की समस्या का समाधान करेगी, बल्कि यह लोगों के जीवन को भी आसान बनाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से आसपास की इलाकों में वायु प्रदुषण में भी कमी आएगी। विभागीय अधिकारियों को शीघ्र कार्य पूरा करने का निर्देश भी दिया।

मीठापुर-महुली एलिवेटेड से जाम से मिलेगी निजात

डिप्टी सीएम ने मीठापुर-महुली-पुनपुन ऐलिवेटेड कोरिडोर के निर्माण कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इस कॉरिडोर की लंबाई 10 किमी से अधिक होगी, जिसमें ऐलिवेटेड कॉरिडोर लगभग 7 किमी से अधिक होगा। मंत्री ने बताया कि इस ऐलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण से मीठापुर एवं उसके आस-पास स्थित महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थानों को जाम से मुक्ति मिलेगी।

सब-वे में होंगे आधुनिक फीचर्स

सब-वे में लोगों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा गया है। यह सब-वे विद्युत आपूर्त्ति, ऑक्सीजन, आपाताकाल में फायर सेफ्टी, सीसीटीवी कैमरा, जल निकासी आदि से लैस होगा। बताया गया है कि किसी भी मौसम अथवा परिस्थिति में इस सब-वे से आवागमन सुगम एवं सुरक्षित रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इस टनल में चौबीसो घंटे सुरक्षा प्रहरी की भी व्यवस्था रहेगी।

प्रोजेक्ट की दी गई जानकारी

उप मुख्यमंत्री को सब-वे की जानकारी दी गई। संबंधित अफसरों ने बताया कि सब-वे की कुल लम्बाई 440 मीटर एवं चौड़ाई 7.00 मीटर है। सब-वे में चार ट्रेबलेटर है, जिसकी क्रमश: लंबाई 18 मीटर, 30 मीटर, 45 मीटर एवं 55 मीटर है। कुल 148 मीटर की दूरी बिना पैदल चले पुरी की जा सकेगी। इसके निर्माण से वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों एवं निशक्त व्यक्तियों को सुविधा होगी। सब-वे के प्रवेश एवं निकास द्वार पर यात्रियों की सुविधा के लिए 2 स्केलेटर एवं 2 लिफ्ट का प्रावधान किया गया है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना जंक्शन क्षेत्र में यात्रियों के साथ ही महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं के आवागमन से हमेशा जाम की समस्या रहती है। सब-वे के निर्माण से इस क्षेत्र की आवागमन सुचारू होगी एवं जाम की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही भीड़भाड़ वाली यह जगह सुंदर एवं सुव्यवस्थित होगी।सब-वे के निर्माण से यात्रियों के साथ महावीर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!