बिहार ललित कला अकादमी दलसिंहसराय के चित्रकार मो.सुलेमान की एकल कला प्रदर्शनी आयोजित करेगी
दलसिंहसराय,बिहार ललित कला अकादमी प्रशासी विभाग कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा दलसिंहसराय के प्रसिद्ध समकालीन चित्रकार मोहम्मद सुलेमान की एकल कला प्रदर्शनी आगामी एक फरवरी से चार फरवरी तक चार दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित करेगी. यह कला प्रदर्शनी कला मंगल प्रदर्शनी कार्यक्रम 2024-25 के अंतर्गत समकालीन कला की एकल प्रदर्शनी के लिए राज्य स्तर पर चयनित होने पर युक्त कला प्रदर्शनी का आयोजन कर रही है.
कला प्रदर्शनी की सूचना ईमेल के माध्यम से बिहार ललित कला अकादमी के सचिव अमृता प्रीतम ने दिया है.सुलेमान के चित्रों की प्रदर्शनी अकादमी के कला दीर्घा में लगाई जाएगी.यह एकल कला प्रदर्शनी मो सुलेमान की तेरहवीं प्रदर्शनी होगी.सुलेमान ने बताया कि एकल प्रदर्शनी किए जाने पर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं जो मेरे लिए एक महान उपलब्धि है ,जो आने वाले युवा कलाकार अभिप्रेरित होकर कला सृजन कार्य से देश का नाम रौशन करेंगे.
इस उपलब्धि के लिए डॉ संजीव प्रकाश, डॉ साजिद सिद्दीकी, डॉ राम प्यारे दुबे,उपेंद्र नाथ यादव,रंजीत कुमार चौधरी ,उत्सव जायसवाल,जिगर कुमार,रत्नेश कुमार,पंकज कुमार,वार्ड पार्षद इसरत जहां,बलराम पंडित, शगुफ्ता बानो आदि ने बधाई दिया है.