“शिक्षा पदाधिकारी के ससुराल में छापेमारी:समस्तीपुर समेत अन्य कई जगहों पर रेड,करोड़ो का कैश बरामद…
बिहार के बेतिया में तैनात जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीकांत सिंह के ससुराल समस्तीपुर के बहादुरपुर में पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। यह छापेमारी उनके परिवार के कुछ सदस्य के खिलाफ जांच को लेकर की जा रही हैरजनीकांत सिंह की सास निर्मला शर्मा, जो कि एक रिटायर्ड टीचर हैं, और उनकी पत्नी सुषमा शर्मा, जो समस्तीपुर के तिरहुत एकेडमी हाई स्कूल में शिक्षिका हैं, तथा उनकी साली पूनम शर्मा, जो श्रीकृष्णा हाई स्कूल में पढ़ाती हैं, इन सभी पर कार्रवाई की जा रही है।
छापेमारी का कारण अभी तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन यह जानकारी सामने आई है कि पुलिस इन शिक्षिकाओं के खिलाफ जांच कर रही है। बेतिया और समस्तीपुर में पुलिस और प्रशासन की टीमें जांच के लिए मौके पर पहुंची है। संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही हैं। फिलहाल, छापेमारी की प्रक्रिया जारी है और मामले की विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
बता दें कि अधिकारियों ने डीईओ रजनी कांत प्रवीण के आवास के साथ-साथ उनके दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और वाल्मीकिनगर समेत अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है। 40 सदस्य की टीम ने एक साथ विभिन्न जगहों पर कार्रवाई की है।अन्य जगहों पर हुए रेड में करोड़ो का कैश बरामद होने की सुचना मिली है हलाकि इसकी आधिकारीक पुस्टि नहीं हुई है.