“बेगूसराय:नेशनल ओपन ताइक्वांडो में राज ने जीता स्वर्ण,दिया बधाई
बेगूसराय.7वें नेशनल ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता जिले के खिलाड़ियों ने एक गोल्ड समेंत तीन पदक जीतकर जिले का नाम पूरे बिहार में रोशन िकया है। ज्ञात हो िक िपछले 18 से 20 जनवरी तक उत्तर प्रदेश के लखनऊ के राजाजीपुरम मिनी इंडोर स्टेडियम में उक्त प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। उक्त राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बेगूसराय के 16 खिलाड़ियों ने भाग लिया । जिसमें बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए नागदह निवासी बेबी देवी-मृत्युंजय सिंह के पुत्र राज कुमार ने 73 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग मे स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है ।
इससे पूर्व भी राज कुमार ने मध्य प्रदेश के विदिशा मे आयोजित 68 वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स अंडर -17 मे रजत पदक जीत चुके हैं। वहीं सिंहमा निवासी पिंकी देवी-ललन ठाकुर के पुत्र प्रिंस कुमार ने अंडर-54 किलोग्राम भार में कांस्य पदक तथा नागदह निवासी सरिता देवी-शम्भु कुमार के पुत्र रवि राज ने अंडर-58 किलोग्राम भार मे कांस्य पदक जीतकर पूरे बिहार के साथ बेगूसराय जिले में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया है। जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया कि बेगूसराय के खिलाड़ियों ने पूरे प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन िकया। जिसमें तीन को पदक िमला बाकी ने भी बेहतर प्रदर्शन िदखाया।
मौके पर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष सह बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन, अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार,ऑफिसर एसोसिएशन के सीईसी पीयूष राय, कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कनोजिया, प्रशिक्षक नन्दु कुमार, संयुक्त सचिव ने बधाई दी।