“साइबर फ्रॉड से बचने का एक मात्र उपाय लोगाें में जागरूकता ,साइबर पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही
हाजीपुर. साइबर सुरक्षा को लेकर साइबर थाना की पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. अभियान के तहत डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष चांदनी सुमन के नेतृत्व में दिग्घी स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के पहले दिन साइबर थाने की पुलिस ने शिक्षकों को साइबर सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी. इस दौरान साइबर से फ्रॉड से सुरक्षा तथा अनजाने नंबर से भेजे गए लिंक को नजरअंदाज करने तथा किसी प्रकार के साइबर ठगी का शिकार होने पर तत्काल 1930 पर कॉल का शिकायत दर्ज कराने तथा इसकी सूचना साइबर थाना की पुलिस को देने की जानकारी दी गयी.
कार्यक्रम के पहले दिन संस्थान के शिक्षकों एवं कर्मियों को साइबर फ्रॉड से बचाव के तरीके बताये गये हैं. इस दौरान लोगों को मोबाइल प्रयोग के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से आने वाले मैसेज व अन्य कंटेंट को जांच परख कर ही आगे बढ़ने के संबंध में जानकारी दी गयी. बताया गया कि आजकल प्रतिदिन साइबर अपराधी नये नये तरीके से लोगों को साइबर ठगी का शिकार बना रहे है. कभी बैंक से खाता बंद होने, राशन कार्ड का इ-केवाइसी कराने, घर बैठे लोन देने, जॉब देने या किसी अन्य प्रदेशों में रहने वाले लोगों को कॉल कर किसी गंभीर मामले में फंसने पर उसे बचाने का बहाना बना कर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है.
ऐसे कॉल आने पर जल्दीबाजी नहीं दिखानी चाहिए. पहले अपने लोगों से संपर्क करने की कोशिश कर जानकारी लेनी चाहिए. इसके साथ ही ऐसे मामलों में तुरंत 1930 डायल कर इसकी शिकायत दर्ज करानी चाहिए.