Wednesday, January 22, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

समस्तीपुर:एसके. मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के द्वारा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा 2025 का किया गया शुरुआत

समस्तीपुर :दलसिंहसराय,राज्य के मेधावी छात्र-छात्राओं हेतु एक बार फिर एसके. मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस,पटना के द्वारा लगातार चौथे वर्ष अपने सभी संस्थानों में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति कार्यक्रम (नेशनल स्कॉलरशिप प्रोग्राम) के आयोजन की घोषणा की.यह कार्यक्रम नर्सिंग,फार्मेसी,पारामेडिकल,आईटी और प्रबंधन कोसों में प्रवेश हेतु आयोजित किया जा रहा है.

इस कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा (नेशनल स्कॉलरशिप एंट्रेंस एग्जामिनेशन) का आयोजन होगा.प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है.एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि 23 अप्रैल,प्रवेश परीक्षा की तिथि 27 अप्रैल,परीक्षा परिणाम घोषित करने की तिथि 13 मई एवं दस्तावेज सत्यापन और नामांकन हेतु साक्षात्कार 19 मई से प्रारंभ होगा.एसके मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष एसके मंडल ने दलसिंहसराय के कमराव में बन रहे नए ब्रांच में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कार्यक्रम न केवल योग्य छात्रों को उनकी शिक्षा के सपनों को साकार करने का अवसर प्रदान करता है.

बल्कि नर्सिंग, फार्मेसी, पारामेडिकल, आईटी और प्रबंधन के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए एक मजबूत आधार तैयार करता है.चयनित छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी.
जो उनकी शैक्षिक और आर्थिक चुनौतियों को कम करने में मदद करेगी.आवेदन हेतु इच्छुक छात्र-छात्राएँ एस. के. मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की आधिकारिक वेबसाइट www.skmgi.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.उन्होंने बताया कि संस्था ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता और मुणवत्ता सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है. यह कार्यक्रम हमारी इस प्रतिबद्धता का हिस्सा है कि हर छात्र को उसकी योग्यता के आधार पर समान अवसर मिले..

 

विदित हो कि एसके मंडल ग्रुप ऑफ इन्स्टीच्यूशन्स”, पटना के द्वारा संचालित संस्थान यथा विद्यापति इन्स्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, दलसिंहसराय, समस्तीपुर, कृष्णा इन्स्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पारामेडिकल साइंसेज, सिंघिया खुर्द , समस्तीपुर, कृष्णा इन्स्टीच्यूट ऑफ आईटी एण्ड मैनेजमेंट, सिंथिया खुर्द, समस्तीपुर कृष्णा इन्स्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, पश्चिमी पटेल नगर, पटना, सौम्या कृष्णा एएनएम ट्रेनिंग स्कूल, पश्चिमी पटेल नगर, पटना, कृष्णा इन्स्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, मुरलीगंज, मधेपुरा एवं कृष्णा इन्स्टीच्यूट ऑफ पारामेडिकल साइंसेज, रामबाग, पूर्णियों में चल रहे हैं. संस्थान के अध्यक्ष एसके मंडल ने जानकारी दी कि ये सभी महाविद्यालय सभी सक्षम प्राधिकार से मान्यता प्राप्त है.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!