दलसिंहसराय:खेल से मन की बुरी भावनाएं दूर हो जाती है तथा इंद्रियों में आता है संयम:अर्चना पंकज
दलसिंहसराय,रामपुर जलालपुर स्थित आर एल महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन परिसर में निदेशक प्रशांत पंकज की देखरेख में पांच दिवसीय खेल महोत्सव के दूसरे दिन लॉन्ग जम्प, कैरमबोर्ड, शतरंज, स्पून एन्ड मार्बल रेस, फ़ास्ट वाकिंग रेस, थ्रेड एन्ड निडिल रेस आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई.जिसमें महाविद्यालय के बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षु अध्यापक व अध्यापिकाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.
कार्यक्रम में महाविद्यालय के ट्रस्टी मेम्बर अर्चना पंकज ने खेल महोत्सव में भाग लेने वाले प्रशिक्षुओं से कहा कि खेल से हमारा स्वास्थ्य सही रहता है,शरीर मे चुस्ती फुर्ती आती है. खून का संचार तेज होता है.जिससे हमारी कार्य क्षमता बढ़ जाती है. खेल से मन की बुरी भावनाएं दूर हो जाती है तथा इंद्रियों में संयम आ जाता है.
वही महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं फिजिकल एजुकेशन टीचर मुकेश कुमार राय ने विद्यालय एवं महाविद्यालय में शारीरिक व्यायाम, खेल कूद एवं योग को भी महत्व प्रदान किया जाए. शरीर को स्वस्थ और मजबूत रखने हेतु खेलकूद आवश्यक है.निरोग शरीर जीवन का पहला सुख है.कार्यक्रम में उद्घोषक के रूप में डॉ. निर्मल कुमार चंचल, हसन राजा अंसारी एवं पंकज गुप्ता थे.वहीं प्रधानाचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. सविता कुमारी, केशव कुमार चौधरी, डीएलएड विभागाध्यक्ष मो. इमामुद्दीन सहित अन्य उपस्थित रहे.